बिहार में नहीं बढेंगी बिजली कीमतें, सरकार देगी सब्सिडी

0

पटना : बिजली का उपयोग करने वाले आम लोगों के लिए राहत की खबर है। बिहार में बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा में ऐलान किया कि राज्य में 1 अप्रैल से बिजली की कीमतों में प्रस्तावित बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। सरकार ने इसके लिए 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली की कीमतों में 24 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव सरकार को भेजा था।

आयोग के प्रस्ताव पर एक अप्रैल से बिहार में बिजली की कीमतें बढ़ने वाली थी। लेकिन आज मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि एक अप्रैल से बिजली की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी। इस मद में सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने सदन में यह भी मांग की कि भारत के सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here