आखिर क्यों नीतीश कुमार के पैरों में गिर पड़े शिक्षामंत्री? जानें असल वजह
पटना: रामचरित मानस को नफरती ग्रंथ बताने वाले नीतीश सरकार में आरजेेडी कोटे के शिक्षा मंत्री आखिर घुटने टेक ही दिये। अब तक नीतीश पर लगातार हमले करते रहे बयान बहादुर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने खुलेआम मुख्यमंत्री नीतीश के न सिर्फ पैर छुए, बल्कि उनकी कार्यप्रणाली की शान में कसीदे भी पढ़ डाले। शिक्षामंत्री के इस तरह नीतीश कुमार के पैर पड़ने की घटना राजभवन में पटना हाईकोर्ट के नये न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में घटी थी।
नीतीश कुमार के पैर छूने की ये है वजह
अब तक नीतीश पर हमलावर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के आचरण में यह बदलाव यूं ही नहीं है। दरअसल हाल ही में सीबीआई और ईडी ने तेजस्वी समेत लालू परिवार के लोगों के खिलाफ पूछताछ और जांच को तेजी दे दी है। शिक्षामंत्री चंद्रशेखर अब तक नीतीश पर जो हमले कर रहे थे, वह राजद आलाकमान के इशारों पर ही उनके द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है। नीतीश भी राजद नेताओं से तंग आने लगे थे और उनके फिर पाला बदलने की खबरें भी उड़ने लगी। माना जा रहा कि इसी सब दबाव की वजह से राजद आलाकमान ने शिक्षामंत्री को टेंपरेचर कूल डाउन करने को कहा और मंत्री चंद्रशेखर नीतीश कुमार के पैरों में आ गिरे।
पैर छूने के बाद क्या कहा चंद्रशेखर ने
राजधानी पटना में मीडिया ने जब शिक्षामंत्री चंद्रशेखर से उनके द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्वकर्ता एवं बिहार के विश्वकर्मा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे उम्र में बड़े हैं। इसलिए ही उन्होंने उनका पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया है। मंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि पुरखों की दी हुई शिष्टाचार की सीख में भी राजनीति तलाशने की कोशिश ओछी मानसिकता की हद है।