समस्तीपुर : जबसे बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार सत्ता में बैठी है तभी से दिनोंदिन क्राइम का ग्राफ दिन-दोगुनी, रात-चौगुनी तरक्की करता गया। आज आलम यह है कि बेखौफ लुटेरों ने अकेले समस्तीपुर जिले में एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी बैंक डकैती को अंजाम दे दिया और आराम से 11 लाख रुपए लूट कर चलते बने। एक तरह से हम कह सकते हैं कि समस्तीपुर इस समय बैंक लुटेरों की पहली पसंद बन गया है।
पूसा में ग्रामीण बैंक से लूट लिये 11 लाख कैश
आज शुक्रवार की सुबह पूसा में दिन के साढ़े 10 बजे के करीब हेलमेट पहने चार बदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पर धावा बोला और हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूट लिये। पूसा के महमदा गांव स्थित इस बैंक में बदमाश ग्राहक बनकर घुसे थे। लूटेरों की संख्या चार थी और वे दो बाइक पर वहां पहुंचे थे।
कैसे और कहां हुई वारदात
फिलहाल समस्तीपुर एसपी मौके पर पहुंचे हुए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर तलाशी और छापेमारी शुरू की है। मार्च माह में बैंक लूट की यह समस्तीपुर में तीसरी वारदात है। इससे पहले उजियारपुर और मुसरीघरारी में इसी माह बैंक लूट की घटना हुई थी।