Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले, बेहतर प्रदर्शन करने वाले को किया गया पुरस्कृत

– ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट किया गया प्रकाशित, उज्ज्वल भविष्य की की गई कामना

नवादा : ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जूनियर विंग के विद्यार्थियों के बीच रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। वार्षिक परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। निदेशक अशोक सिन्हा ने बताया कि विद्यालय के रिजल्ट प्रकाशन के दौरान छात्र और अभिभावकों की वार्ता भी की गई। जिसमें जरूरत के अनुसार विद्यार्थियों के आंसर शीट भी अभिभावकों को दिखाए गए।

नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के विद्यार्थियों के बीच रिजल्ट का वितरण किया गया। रिजल्ट प्राप्ति के बाद विद्यार्थियों की खुशी देखते बन रही थी। अपने क्लास में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। डायरेक्टर ने बताया कि ऑक्सफोर्ड किड्स स्कूल के एक और नए ब्रांच ननौरा रोड, सूर्य मंदिर, मिर्जापुर नवादा में शुरू किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ जूनियर विंग्स के विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई की व्यवस्था बनाई गई है।

काजल, सानिया, विक्की, मानव, गौरव का रिजल्ट रहा शानदार

अपने क्लास में टॉप थ्री स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की खुशी देखते बन रही थी. नर्सरी में काजल, मयंक राज, अंकित, एलकेजी में सानिया मेहता, अनीस, सौम्या, यूकेजी में विक्की, शुभम, शिवम, वन में मानव, चिराग, अमित, क्लास टू में गौरव, सत्यम, आयुष, क्लास 3 में अर्चना, रहीस, आर्यन, क्लास फोर में खुशी, सौरव, सुशांत और पांचवी में तेजस्वी राज का जलवा रहा। इन विद्यार्थियों ने 80 से 98% तक अंक प्राप्त किए. सभी सफल विद्यार्थियों को स्कूल के शिक्षक अनुज कुमार, सूरज कुमार, सुष्मिता कुमारी, दीपशिखा कुमारी, काजल कुमारी, तेज प्रताप कुमार, चांदनी कुमारी, हेमलता सिन्हा, शालिनी सिन्हा आदि ने बधाई दी। स्कूल निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार दिवस के बाद नए सत्र में क्लास की शुरुआत होगी।

विशाल कुमार की रिपोर्ट