Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अररिया कटिहार किशनगंज पूर्णिया बिहार अपडेट

सीमांचल ​में मिले सपोर्ट से ओवैसी गदगद, 50 से अधिक सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पटना/पूर्णिया : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार सीमांचल में समाप्त हुए अपने दौरे इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया। बीते दो दिनों से ओवैसी ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर, बायसी, कोचाधामन, बहादुरगंज, पोठिया में सघन पदयात्रा और जनसभाएं की। यहां लोगों द्वारा मिले अपार समर्थन से वे काफी गदगद हैं। इन सभाओं के बाद ओवैसी ने सीएम नीतीश के साथ ही जदयू और आरजेडी दोनों पर तीखा हमला बोला।

असदुद्दीन ओवैसी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी योजना सिर्फ किशनगंज सीट की ही नहीं, बल्कि सीमांचल की बाकी लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़ा करने की है।

ओवैसी ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू और राजद दोनों मुसलमानों को टोपी पहनाते रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा रमजान के दौरान एक घंटे की रियायत देने की घोषणा भी जदयू—राजद की इसी मंशा का अंग है। साथ ही ओवैसी ने चुनाव जीतने के बाद उनके साथ दगा करने वाले अपने चारों विधायकों को भी निशाने पर लिया और उनको गद्दार करार दिया।