35 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली पुलिस ने करहरी गांव के बधार में छापामारी कर 35 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि करहरी गांव के बधार में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर उपेन्द्र राम को 35 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भूमि विवाद में जमकर चली लाठियां, दोनों पक्षों के पांच जख्मी, पीएचसी में भर्ती
नवादा : एक तरफ हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए एसपी अम्बरीष राहुल लाव-लश्कर के साथ सड़क पर गश्ती कर रहें हैं। दूसरी ओर जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ मुशहरी टोला में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में रोडे़बाजी के साथ जमकर लाठियां चली। होली के दिन दो पक्षों में रोडे़बाजी से मुहल्ला में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
होली खेल रहे लोग अपने-अपने घरों में दुवक गए। घटना में एक पक्ष के नन्दु चौरसिया के पुत्र संजय कुमार व छोटु कुमार जख्मी हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के ईश्वर प्रसाद के पुत्र दशरथ प्रसाद, सुरेश प्रसाद के पुत्र राजा कुमार व रहुल कुमार जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार मुशहरी टोला निवासी ईश्वर प्रसाद तथा नन्दु चौरसिया के बीच वर्षो से भूमि विवाद चल रहा था, जो बुधवार को उग्र रुप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया तथा अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
नवादा भाजपा का कमान अनिल मेहता के हाथ
नवादा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए संभावित नामों पर विराम लगाते हुए नये युवा चेहरे अनिल मेहता को जिला का कमान सौंपा है।
वैसे मेहता काफी दिनों से भाजपा से जुड़े हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा है। संगठन के मामले में अनुभव रखते हैं। अपनी जाति पर पकड़ रखते हैं। पत्नी रोह से जिला परिषद सदस्य हैं।उनके अध्यक्ष पद पर नामित होने की सूचना मिलते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। आवास पर पहुंच लोग बधाई दे रहे हैं।
सदर अस्पताल बना दलालों का अड्डा, इलाज के लिए आये मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल में कराया भर्ती
नवादा : जिले का सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बना है। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। अस्पताल प्रबंधन मौन है जिसके कारण दलालों का हौसला बुलंद है। ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के सोहजाना गांव निवासी पिंटू साव का 6 वर्षीय पुत्र माहिल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दलालों द्वारा झांसा देकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।इसका विरोध किया, तब निजी अस्पताल से पुनः बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया।
बता जाता है कि सोहजाना गांव निवासी पिंटू साव का 6 वर्षीय पुत्र माहिल कुमार को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां बच्चे का प्राथमिक इलाज किया जा रहा था। इसी दौरान खुर्शीद नामक एक दलाल आया और पीड़ित परिवार को कहने लगा कि सदर अस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है और बच्चा की स्थिति भी खराब है, इसलिए इसे निजी अस्पताल में ले चलो। पीड़ित परिवार दलाल के झांसे में आ गया। दलाल अपने एंबुलेंस में बैठा कर बच्चे को नवादा सेंट्रल नामक एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जब इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों और समाजसेवियों को मिली, तब लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार एवं नगर थाना को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। उसके बाद नवादा सेंट्रल निजी अस्पताल से बच्चे को निकालकर पुनः सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
कहते हैं पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार ने बताया कि बच्चे को सांप काट लिया था। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे को पावापुरी रेफर कर दिया गया। उस दौरान एक दलाल आया और पावापुरी ले जाने की बात कह अपने एंबुलेंस में बैठा लिया। मुझे लगा कि पावापुरी ले जा रहा है, लेकिन बच्चे को नवादा सेंट्रल नामक एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जब कहा कि मुझे पावापुरी जाना था तो यहां क्यों लाए।
दलाल कहने लगा कि यहां आपका बच्चा ठीक हो जाएगा, पावापुरी जाने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद मुझसे 6 हजार रुपये की मांग की गई। एक हजार रुपये दिया ही था कि इसी दौरान कुछ मीडिया कर्मियों और समाजसेवियों का कॉल नवादा सेंट्रल अस्पताल को आया। जिसके बाद मुझे एक हजार रुपये वापस कर ई-रिक्शा पर बैठा कर बच्चे को अस्पताल से छोड़ दिया।
कैसे मरीज और उसके परिजनों को फंसाता है दलाल:- सदर अस्पताल पूरी तरह से दलालों के चंगुल में है। जैसे ही कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है, वैसे ही दलालों का झुंड मरीज के आसपास मंडराने लगता है। कोई दलाल अस्पताल की कुव्यवस्था के बारे में पीड़ित परिवार को बताता है तो कोई उसे अच्छे निजी अस्पताल अस्पताल में भर्ती होने के लिए बरगलाता है। जिसके बाद परिजन दलालों के झांसे में आ जाते हैं। फिर दलाल मरीज को ले जाकर किसी निजी अस्पताल में भर्ती करा देता है, जहां से उसके एवज में दलाल को मोटी रकम मिलती है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि निजी अस्पताल से मरीजों के आर्थिक दोहन का 50% हिस्सा दलालों को मिलता है।
दलालों से डरते हैं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
सदर अस्पताल में पूरा खेल डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के आंख के सामने होता है। लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहते हैं। किसी की हिम्मत इन दलालों का विरोध करने का नहीं होता। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अगर दलालों का विरोध करते हैं तो हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। अस्पताल में कोई गार्ड की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण हम लोग डरे सहमे रहते हैं।
गोलम्बर पर रहे गमला और लाईट को तोडा़, मौके पर पहुंची पुलिस
नवादा : एक तरफ लोग होली मना रहे थे, ढोलक और मंजिरा के थाप पर होली की गीत गा रहे थे, दूसरी ओर आसमाजिक तत्व के लोगों ने जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-22 पटेल चौक पर स्थापित सरदार पटेल के आदमकद प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि आठ-दस की संख्या में रहे युवक पटेल चौक पर सरदार पटेल की मूर्तिवाले गोलंबर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास करते हुए मूर्ति के गोलम्बर के चारों ओर फूल लगा गमला और लाईट को तोड़ दिया, उसके बाद सभी युवक मूर्ति के पास पहुंच गये, तभी उस रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उनकी करतूत पर गई और उनलोगों ऐसा नहीं करने की बात कह शोर मचाने लगे। शोर सुनते ही सभी युवक वहां से फरार हो गये।
इसकी जानकारी जब पटेल नगर के लोगों को मिली, तब घटना की जानकारी वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटेल चौक पर पहुंच मामले की जांच करते हुए आसमाजिक लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना के बाद पटेल नगर सहित सरदार पटेल को चाहने वाले लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
पानी की बर्बादी पर खूनी संघर्ष, घर में घुसकर लाठी-डंडे से की पिटाई
नवादा : जिलेमें पानी बर्बाद करने को ले दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गयी। एक ही परिवार के 7 लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामला बुधवार की देर रात का है। कादिरगंज थाना क्षेत्र के देवनपुरा गांव में घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट के दौरान मंटू रविदास पत्नी सीता देवी, बेटा देवराज, बेटी पूजा देवी, भतीजा आकाश कुमार, संदीप कुमार, फगु रविदास और गोतनी सरोज देवी घायल हो गए।
घायलों को सदर अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया है। घायल मंटू रविदास ने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती मेरे घर से पानी लेकर जा रहे थे और पानी की बर्बादी कर रहे थे। विरोध किया तो वे लोग चले गए और अचानक देर शाम घर के पास पहुंचे और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। 10 से 12 की संख्या में लोग घर में घुस गए और मारपीट की। सभी आरोपी नशे में चूर थे।
मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर महादलित के साथ जमकर की मारपीट, 3 अस्पताल में भर्ती
नवादा : जिले में होली पर्व में दबंगों का हौसला बुलंद देखने को मिला। रंगदारी में मुर्गा नहीं देने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव का है। मुर्गा दुकान संचालक बृजनंदन चौधरी, बेटा कालू चौधरी, पौत्र सुभाष कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। संचालक ने बताया कि गांव के ही दबंग लोग आए और बिना पैसा दिए मुर्गा मांग रहे थे।
इंकार करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। परिवार के सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे तो परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव के बाद सभी को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया । मारपीट करने वाले सभी के नशे में होने का आरोप लगाया गया है। इलाज के के बाद पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जायेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद बधाईयों का तांता
नवादा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नवादा के नए ज़िला अध्यक्ष के पद पर अनिल मेहता को मनोनीत किया है। नवमनोनीत ज़िला अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद मेहता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। अनिल मेहता ने कहा कि पार्टी द्वारा दिये हुए नये दायित्व पर हर तरह से खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करुंगा। पुराने एवं नये कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर आगामी 2024 और 2025 चुनाव में पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे।
उनके मनोनयन के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, सांसद विवेक ठाकुर, विधान पार्षद संजय पासवान, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, ज़िला पार्षद अजीत यादव, निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विनय सिंह, डॉ विजय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, शशि भूषण कुमार बबलू, लोकसभा प्रभारी रविशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह,ज़िला महामंत्री रामानुज कुमार, शैलेंद्र कुमार, नरेश वर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, प्रताप रंजन, आई॰ टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, लोकसभा विस्तारक रवि रौशन मण्डल, डॉ महेश कुमार,विश्वास सिंह, जितेंद्र पासवान, मनोज कुमार, गुलशन कुमार, मनीष गोविंद, अजीत शंकर, तेजस सिन्हा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
दूरदर्शन द्वारा प्रसारित मुशायरा में शामिल हुए जिले के शायर
नवादा : दूरदर्शन डीडी बिहार द्वारा एक शानदार मुशायरे का प्रसारण ‘आईना’ प्रोग्राम के तहत किया गया जिसमें बिहार के नामचीन कवियों के साथ-साथ जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं शायर डाॅ. एजाज रसूल तथा युवा कवि मो. अशफाक रसूल ने भाग ले कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन बिहार के जाने माने हास्य कवि चोंच गयावी ने बड़े ही सुन्दर एवं मनोरंजक अन्दाज में किया। कार्यक्रम में पटना के शायर नसीम अख्तर ने अपनी गजलें पेश कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एजाज रसूल ने की। ज्ञात हो कि दूरदर्शन द्वारा प्रसारित ‘आईना’ प्रोग्राम लोगों में काफी पसंद किया जाता है तथा दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता एवं उत्साह को देखते हुए इस एपिसोड का प्रसारण कई बार किया जा चुका है।