Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

डॉक्टर का पता नहीं, अब पटना जं. से मोबाइल कंपनी मैनेजर अगवा

पटना : बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के साथ ही अपराधियों को जैसे खुली छूट मिल गई है। अभी एनएमसीएच के डॉक्टर साहब का तो कुछ भी पता पुलिस नहीं लगा पाई थी कि अब राजधानी पटना से एक मोबाइल कंपनी के मैनेजर का अपहरण हो जाने की खबर है। मैनेजर के परिजनों के मोबाइल पर फिरौती की डिमांड की गई है। पुलिस ने महज गुमशुदगी दर्ज की है लेकिन स्पष्ट है कि मैनेजर का अपहरण हो गया है।

पटना जंक्शन से मैनेजर का अपहरण

जानकारी के अनुसार मैनेजर का अपहरण पटना जंक्शन से तीन दिन पहले 4 मार्च को ही हुआ है। पुलिस ने लापता एनएमसीएच डॉक्टर वाले मामले की तरह ही 6 मार्च सोमवार की देर रात महज गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। लेकिन अब मैनेजर सुमन सौरव के परिजनों के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये फिरौती की डिमांड आई है जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप है।

परिजनों से मांगी 25 लाख फिरौती

बताया जाता है कि व्हाट्सएप मैसेज में परिजनों से दो दिन के अंदर 25 लाख रुपये की डिमांड की गई है। नहीं तो कहा गया है कि परवार वाले सुमन से हाथ धो बैठेंगे। फिलहाल पुलिस पटना जंक्शन के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मैनेजर सुमन सौरव भागलपुर के रहने वाले हैं और वहीं वे एक मोबाइल कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर पद पर कार्यरत हैं।