– रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी के 25वें वार्षिकोत्सव में देर रात तक हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
नवादा : बाल कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी, न्यू एरिया एवं पुलिस लाइन शाखा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक धार्मिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने लोगों को खूब प्रभावित किया।चंद्रशेखर कुमार नौ से के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का प्रोग्राम संचालन उपेंद्र शर्मा, राधा कृष्ण, गायक राजाराम, डांस डायरेक्टर अभिनय सिन्हा, एमजे डांस एकेडमी के द्वारा किया गया। इसके अलावा कृष्ण के रूप में श्रुति, राधा बनी आराध्या, शंकर के रूप में सुमित यशोदा के अलावे श्वेता, इशांत, नंदिनी, अंशिका, सुमन, रितिक, रोशन, रानी, रिया, कोमल, अभिनंदन, आयुष, अंकित, सोनाली, आरती, विभा, सुप्रिया, पूजा जैसे कलाकारों का जलवा देखने को मिला। राष्ट्रभक्ति को प्रस्तुत करते कार्यक्रम में कलाकारों ने जबरदस्त तरीके से अपने अभिनय से लोगों के आंखों में आंसू ला दिए।पिरामिड की ऊंचाई से तिरंगा लहराते, हाथों से राष्ट्रीय ध्वज और भारत का नक्शा बनाकर कलाकारों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।सुमित, शुभम, ऋषभ, ऋतिक, मनीष, आदित्य, अभिषेक, सचिन, पवन, सत्यम, इशांत, आर्यन, रविशंकर, अंकुश, लवकुश, अंकित, पीयूष, आयुष, भास्कर आदि कलाकारों ने बहादुर जवान के रूप में अपने लगभग 20 मिनट के कार्यक्रम में लोगों को झकझोर कर रख दिया। इसके अलावे राधा कृष्ण के रासलीला ने लोगों को वृंदावन और मथुरा की सैर करा दी। राधा कृष्ण की लीलाओं का जीवंत अभिनय देखने को मिला। भगवान शंकर और मां पार्वती के रूप में की गई प्रस्तुति भी लाजवाब रही।
विशाल कुमार की रिपोर्ट