पटना : होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर और आईजी विकास वैभव का विवाद अब सियासी रंग लेने लगा है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश ने आईजी विकास वैभव के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ ट्वीट पर हैरानी जताई है, वहीं भाजपा ने कहा है कि आपसे तो कोई उम्मीद ही नहीं। इस मामले में राज्य के डीजीपी ही हस्तक्षेप कर आईजी को न्याय दें। उधर जाप नेता पप्पू यादव ने भी इस मामले में आईजी विकास वैभव का बचाव करते हुए नीतीश सरकार को जमकर लताड़ लगाई है।
मुख्यमंत्री ने डीजी—आईजी विवाद पर आज शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तो हैरानी की बात है। अगर किसी को कोई समस्या है तो अपने विभाग या अपने वरिष्ठों को बताना चाहिए। ट्वीट कर ये सब नहीं करना चाहिए, ये ठीक नहीं है। उन्होंने आईजी वैभव के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर आप सरकारी अधिकारी हैं तो ये सब ठीक नहीं है। कोई अधिकारी है तो उसका काम ट्वीट करना नहीं है। किसी भी चीज को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है।
इस मामले में भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने शोभा अहोतकर के आचरण को पूरी तरह गलत करार देते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन डीजीपी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। उधर जाप नेता पप्पू यादव ने भी आई विकास वैभव का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अफसरशाही इस कदल बेलगाम हो गई है कि वरीय अफसर खुलेआम मीटिंग में अधिनस्थों को गालियां बकते हैं।