जदयू MLC के पास निकली अकूत संपत्ति, 100 करोड़ का बेनामी ट्रांजेक्शन
पटना : जदयू MLC राधाचरण सेठ के पास अकूत संपत्ति का पता आईटी विभाग को चला है। बीते दिन से आरा—पटना समेत देशभर में उनके कई ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी आज बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान करीब 100 करोड़ की बेनामी ट्रांजैक्शन का खुलासा अभी तक हुआ है। जहां-जहां छापेमारी चल रही है, उनमें हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली पटना और आरा सहित कई ठिकाने शामिल हैं।
दूसरे दिन भी आईटी विभाग का छापा
MLC राधाचरण सेठ के पास जिस अकूत दौलत का पता चला है उनमें आगरा में होटल और रिसोर्ट के साथ ही उनके घर आरा और पटना में पटेल नगर रोड नंबर 8 स्थित उनके आवास शामिल हैं। मनाली में उनके होटल, उत्तराखंड के हरिद्वार में अपार्टमेंट तथा होटल और नोएडा व गाजियाबाद एवं दिल्ली में उनके आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जानकारी मिली है। इन सभी जगहों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। अब तक की तलाशी में आरा और पटना स्थित ठिकानों से लगभग 70 लाख नगद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
जलेबी बेचते-बेचते बनाई अकूत दौलत
आयकर सूत्रों के अनुसार करीब 100 करोड़ की बेनामी ट्रांजैक्शन का खुलासा अभी तक हुआ है। सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश ट्रांजैक्शन का प्रमाण मिला है। जब्त कागजात के आधार पर बालू समेत दूसरे कारोबार में कई तरह की अनियमितता सामने आई है। राधाचरण के ठिकानों से दर्जनों बैंक खाते में करोड़ों के लिए बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। बड़ी संख्या में कुछ ऐसे कागजात मिले हैं जिनमें कुछ विशिष्ट लोगों के निवेश से जुड़े हुए प्रमाण भी हैं। कुछ खातों में कई बार लाखों रुपए लेनदेन हुए हैं। राधाचरण सेठ शुरुआती दिनों में आरा स्टेशन पर जलेबी बेचा करते थे।