Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

तापमान में बृद्धि से लोगों को ठंड से राहत पर किसानाें की बढ़ने लगी परेशानी

नवादा : ठंड के पिक टाइम माने जाने वाले माघ महीने में तापमान के बढ़ने के चलते ठंड से राहत तो मिली है लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। ठंड में कमी आने से गेहूं की खेती प्रभावित होती है। जिले में 70 हजार हेक्टेयर से अधिक में गेहूं लगा है। लिहाजा लोगों की चिंता लाजमी है।

आम तौर पर माघ का महीना कंपकपाती भीषण ठंड व कोहरे के लिए जाना जाता रहा है। पिछले साल भी 25 से 30 जनवरी के बीच तापमान 8 डिग्री तक पहुंच रहा था और लोग कांप रहे थे ,लेकिन इस साल न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री पार कर गया है। धूप तीखी लग रही और रात में भी ठंड कम हो गई है। पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में सात डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का इजाफा हुआ है। गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री अंकित किया गया। जबकि माघ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री के ऊपर नहीं होता है।

इस मौसम में ठंड से बचने के लिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बोरसी,अलाव व रजाई ,कम्बल के साथ साथ हीटर का सहारा लेना पड़ता था वहीं अब रजाई बर्दाश्त नहीं हो रही है। दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब जबकि रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम में आया यह बदलाव जनजीवन के लिए अच्छा संकेत नहीं है, न ही फसलों के लिए अनुकूल है और न हीं ग्लोबल वार्मिंग के लिए नजरिए से बेहतर साबित होगा।

ऐसे में क्या करें

प्रकृति पर किसी का बस नहीं है , लेकिन इससे निपटने के लिए सतर्कता बरत सकते हैं। ठंड अधिक रहती है और ओस गिरता है तो खेत में नमी बनती है और पौधे का तेजी से विकास होता है। अभी ऐसा कम हो रहा है, तो इसकी भरपाई के लिए समय से सिंचाई जरूरी है। हर हाल में नमी बनना जरूरी है।

जिस किसान का गेहूं 40/45 दिन का हो गया है वे गेहूं की दूसरी सिंचाई कर दें। मसूर के लिए कोई ज्यादा परेशानी नहीं है फिर भी कहीं कहीं से उखड़ा रोग यानी मसूर के सूखने की समस्या की जानकारी मिल रही है। ऐसे में कॉपर ऑक्सा क्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर छिड़काव करें। 15 दिन बाद दूसरा छिड़काव कर दें।

कहते हैं विशेषज्ञ

मौसम कृषि वैज्ञानिक रोशन कुमार बताते हैं कि मौजूदा समय गेहूं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस समय गेहूं का कला फूटता है या नहीं गेहूं के पौधे में कन्नी निकलता है। इसके लिए 10 से 12 डिग्री तापमान अनुकूल है। 15 डिग्री से अधिक का तापमान गेहूं के लिए अनुकूल नहीं माना जाता। अभी न्यूनतम तापमान 15 से नीचे है लेकिन अधिकतम तापमान काफी बढ़ चुका है।

अधिकतम तापमान तो 25- 26 डिग्री तक पहुंच रहा है। इसलिए गेहूं खेती के लिए थोड़ा परेशानी भरा समय है। इस साल अब कड़ाके की ठंड के आसार नहीं दिख रहे हैं। वैसे भी 15 जनवरी के बाद सूर्य के उतरायण होते ही ठंड में कमी आनी शुरू हो गई है। एक कारण यह भी है कि अगले सप्ताह सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने के बाद तपीश बढ़ने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब हाड़ कंपा देने वाली सर्दी नहीं लौटने वाली। जिसका असर जनजीवन के साथ फसलों पर पङना तय माना जा रहा है।

खेती के आधुनिक तकनीक से बदली जिले के कई किसानों की किस्मत

नवादा : जिले में कई किसान हैं जो पारंपरिक खेती से मोहभंग कर आधुनिक तकनीक व आधुनिक खेती कर नए आयाम देने में लगे हैं। ये किसान आधुनिकता का सहारा लेकर न केवल मालामाल हो रहे हैं बल्कि जो खेती को कम आंकते थे उन्हें भी लुभा रहे हैं। ऐसे ही किसानों में जिले के अकबरपुर के कझिया निवासी रौशन कुमार, नावाडीह के राहुल कुमार, नूरीचक के सदानंद कुमार आदि लोग हैं।

अकबरपुर प्रखंड के कझिया निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र रौशन कुमार खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सलाना लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। वे क्षेत्र के किसानों के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं। क्योंकि उनकी वजह से किसानों के समक्ष पशुचारा की जो समस्या थी उसे काफी हद तक दूर कर लिया गया है। वे बताते हैं कि बीते 5-6 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र में भी पशुचारा की काफी किल्लत हो गई है। वजह आधुनिक मशीन हार्वेस्टर है। लेकिन मजदूरों की कमी तथा मंहगाई के दौरान में हार्वेस्टर को अपनाना भी जरूरी है। हार्वेस्टर की वजह से फसल का अवशेष बर्बाद हो रहा था।

इतना ही नहीं किसान फसल अवशेष में आग लगा दे रहे थे जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति का क्षय हो रहा था और पशुओं के लिए चारा मिलना भी मुश्किल हो रहा था। धान का नेबारी नहीं होने से बिचाली भी काफी मंहगा होने लगा था। पशुचारा की किल्लत को झेलते हुए एक दिन बेलर मशीन के बारे में जानकारी मिली। गूगल आदि पर सर्च कर इसके इस्तेमाल की जानकारी ली। इसके बाद 13 लाख रूपए में बेलर मशीन खरीद लिया।

समेकित कृषि मॉडल से हो रही है आमदनी

काशीचक प्रखंड के नूरीचक के किसान सदानंद कुमार क्षेत्र के किसानों के रोल मॉडल हैं। वे समेकित कृषि मॉडल अपनाकर सलाना 16-17 लाख रूपए की कमाई कर रहे हैं। वे बताते हैं कि गांव में कई किसान हैं जिनके पास मुझसे काफी अधिक जमीन है। लेकिन आमदनी आधी भी नहीं है।

900 वर्गफीट की छत पर सालाना हो रही है 4 लाख कमाई

कौआकोल के नावाडीह निवासी शिक्षक राजेन्द्र कुमार चौरसिया के 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार 900 वर्गफीट के छत पर आधुनिक खेती कर सलाना 4 लाख रूपए कमाई कर रहे हैं। इतनी कमाई के लिए इन्होंने मात्र 70 हजार रूपए पूंजी लगाई है। राहुल बताते हैं कि वनस्पति विज्ञान से स्नातक किए हैं। पढ़ाई के दौरान ही जानने का मौका मिला कि बिना मिट्टी के भी खेती होती है।

लिहाजा कोर्स समाप्त होने के बाद इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई तथा घर से ही हाइड्रोपोनिक विधि से खेती की शुरूआत कर दी। उन्होंने बताया कि यह ऐसी विधि है जिसमें मिट्टी का कहीं इस्तेमाल नहीं होता है। इसकी खेती में पानी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन पानी भी बर्बाद नहीं होता है। राहुल बताते हैं कि हाइड्रोपोनिक विधि से लेटूस की खेती कर रहे हैं जो काफी पौष्टिक होता है। लेटूस की बाजार में कीमत 300-400 रूपए किलो है।

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नवादा : जिले में मंगलवार की रात दो बाइक सवार दोस्तों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया।

जानकारी मिलते ही विधायक भाजपा अरुणा देवी मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मामला जिले की शाहपुर ओपी क्षेत्र के नेपुरा गांव के पास की है। मृतक की पहचान नेपुरा गांव निवासी कमल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक उसका दोस्त नेपुरा गांव के अनुज सिंह के पुत्र राहुल रंजन है। जिसे चिंताजनक हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा मंगलवार की देर रात सड़क को जाम कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों के द्वारा जाम नहीं हटाया जा रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी विधायक भाजपा की अरुणा देवी, व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन को मिली देर रात आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर समझा-बुझाकर जाम को हटाने की कोशिश की तथा स्थानीय लोगों की मदद जाम को हटाया गया। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

भाजपा विधायक अरुणा देवी ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इन गरीब परिवारों को मुआवजा राशि दी जाए। बताया जाता है कि दो दोस्त मोटरसाइकिल से निकले थे, उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो गई।

आरटीपीएस काउंटर को माखर स्थानांतरित करने का विरोध

नवादा : जिले के अकबरपुर अंचल कार्यालय से आरटीपीएस काउंटर को स्थानांतरित करने का विरोध आरंभ हो गया है। इस बावत मुख्यमंत्री समेत सभी अधिकारियों को आवेदन देकर पुनः पांती पंचायत सरकार भवन में संचालित करने का अनुरोध किया है। राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार भावी का आरोप है कि अकबरपुर अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर को स्थानांतरित कर माखर पंचायत सरकार भवन में ले जाते जाने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उग्रवाद प्रभावित बुधुआ,बकसन्डा समेत विभिन्न पंचायतों के लोगों को आने जाने में असुविधा तो होगी ही आर्थिक नुक्सान होने के साथ समय की बर्बादी होगी। अंचल कार्यालय से आरटीपीएस काउंटर को स्थानांतरित करना कहीं से न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से माखर के बजाय पांती पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर खोले जाने का अनुरोध किया है।

इंटर के परीक्षा में 50 छात्रों को नहीं मिला प्रवेश, बच्चों ने स्कूल के शिक्षकों पर लगाए आरोप

नवादा : नगर के इराकी स्कूल में इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे का कारण यह था कि 50 छात्र परीक्षा में लेट पहुंचे थे, जिसके कारण परीक्षा में बैठने से उन्हें रोक दिया गया। छात्रों का कहना है कि हम लोग समय से पहुंचे थे लेकिन जानबूझकर स्कूल के द्वारा हम लोगों को परीक्षा में बैठने से रोका गया।

छात्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लिया जाए कि हम लोग कब स्कूल पहुंचे थे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएसपी, एसडीओ एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर हटाया। उग्र छात्रों ने बताया कि अगर हम लोग उग्र हो जाएंगे तो सब कुछ जला देंगे। लेकिन आज हम लोगों के साथ हमारे भविष्य को बर्बाद करने का काम स्कूल के टीचरों के द्वारा किया गया है।

नगर में पूरी तरह अतिक्रमण है हर जगह जाम है फिर भी हम लोग टाइम पर पहुंचे और हम लोगों को कहा गया कि हम लोग टाइम पर नहीं पहुंचे थे। डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि परीक्षा का जो समय था उससे बच्चे काफी विलंब से आए थे जिसके कारण अंदर जाने से रोक लगाया गया। उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के द्वारा 9:30 तक सभी लोगों को प्रवेश परीक्षा हॉल में करना था लोग देर से पहुंचे इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया।

कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा

नवादा : जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो राजिक खान ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नाम मात्र एक लाइन के भेजे त्यागपत्र में वैसे कारणों का उल्लेख न कर मात्र प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का उल्लेख करते हुए स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

जानकारों का मानना है कि पार्टी में अल्पसंख्यकों की लगातार की जा रही उपेक्षा से वे आहत थे। उन्होंने राष्ट्रीय व राज्य पर अपनी बातें बुलंद की थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। फलत: उन्होंने दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने में ही अपनी भलाई समझी।

बता दें इसके पूर्व उन्होंने दल के समर्पित सिपाही के रूप में कार्य किया था। पार्टी के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता था। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। बावजूद उन्हें संगठन में कोई स्थान नहीं दिया गया। यहां तक कि एक भी अल्पसंख्यक को संगठन में स्थान नहीं दिये जाने से वे मर्माहत थे। उन्होंने ऐसे समय में अपना इस्तीफा सौंपा है जब राजीव गांधी का भारत जोड़ो यात्रा चल रहा है।

हरिहर महायज्ञ की सफलता देख गदगद हैं आयोजनकर्ता

नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय श्री हरिहर महायज्ञ की आशातीत सफलता से गौरवान्वित मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक मंदिर परिसर और रासलीला स्थल के आसपास श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है । मेला क्षेत्र में सैकडों अस्थाई दुकानें देर रात तक गुलजार रहती है । मंदिर परिसर में यज्ञाचार्यों के मन्त्र जाप और यजमानों द्वारा समर्पित आहूतियों से वातावरण में अलौकिक आकर्षण देखने को मिल रहा है। प्रातः 8 बजे से संध्या पांच बजे तक जहाँ यज्ञशाला की परिक्रमा , हवन पूजन और मंत्रोच्चारण से रज-गज रहता है वहीँ संध्या पांच बजे से मध्य रात्रि तक श्री मद्भागवत कथा और रासलीला दर्शन में लोग लीन हो जाते हैं।

मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने नवादा वासियों को अद्भुत उपहार दिया है जिसकी गूंज अब अंतर्राज्यीय स्तर पर सुनाई दे रही है।अयोध्यावासी महंथ मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज ने कथा पीठ से घोषणा की कि गोवर्धन मंदिर केवल मंदिर नहीं तीर्थ हो गया है। ऐसा खबसूरत और सुसज्जित मंदिर देश के गिने चुने जगहों पर ही है। इस पुनीत कार्य के लिए जिसने भी कदम बढ़ाया हैं भगवान हरिहर उन्हें सुख और समृद्धि प्रदान करेंगे । यज्ञशाला की गतिविधियों की जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल और आचार्य गौरव दत्त शुक्ल ने कहा की श्री हरिहर महायज्ञ के छठे दिन द्वार पूजन, सोलह स्तंभों का पूजन, भगवान हरिहर मंडल का पूजन आदि दैनन्दिनी के बाद वेद् मन्त्रों के 16 हजार जाप और इतनी ही आहूतियां सभी ग्यारह जोड़ी यजमानों के द्वारा समर्पित की गई।

सुदामा कोई और नहीं गंगाजल से श्री राम का चरण पखारने वाला केवट ही है। ब्यास भावेश कृष्ण भारद्वाज रासलीला में कृष्ण-सुदामा की युगांतकारी मित्रता को रंगमंच पर उतारते हुए ब्यासपीठ से ब्यास भावेश कृष्ण भारद्वाज ने शास्त्रों का हवाला देकर बताया कि द्वापर के सुदामा त्रेता में श्री राम का चरण गंगाजल से पखारने वाले केवट ही हैं।

वृन्दावन के कलाकारों ने श्री कृष्ण और बाल सखा सुदामा की लीला को बड़ी रोचक और मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया । संदीपनी मुनि के आश्रम से लेकर द्वारिका पूरी तक एक एक प्रसंग को मंच पर साकार रूप में प्रस्तुत किया गया। खचाखच भरे पांडाल में श्रद्धालुओं की भावनाएं व्यास पीठ से प्रवाहित मधुर ध्वनि और वाद्ययंत्रों की सुर-लहरी से ओतप्रोत हो रही थी। भारी भीड़ में भी दर्शकों की अनुशासनिक प्रतिबद्धता से ब्यासपीठ काफी प्रभावित हुए।

श्री मद्भागवत कथा सुनकर ब्रह्मलीन हुए श्रोता

कथावाचक राधेश्याम शास्त्री जी महाराज की कथा सुनते हुए खचाखच भरे श्रोताओं में तल्लीनता देखते बन रही है। महाराज जी ने भगवान की लीलाओं पर विस्तारित रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण समग्र जीवन को आधे-अधूरे में नहीं बल्कि पूर्णता में स्वीकार करते हैं। जीवन की समग्रता उनकी लीलाओं में फलित हुई है इसीलिए श्री कृष्ण को पूर्ण अवतार कहा गया है। श्री कृष्ण पूर्ण परमात्मा हैं।

उन्होंने कहा कि अभिव्यंजक स्थल के अनुरूप ही अभिव्यक्ति भी होती है। श्री कृष्ण अतीत में जरूर हुए किन्तु हैं वे भविष्य के। अनुराग और वैराग्य दोनों घटित है उनमें। महाराज जी ने कथा को कलात्मकता के साथ परोसते हुए श्रद्धालुओं को ब्रह्मलीन बनाये रखा। कुछ देर के लिए कथा पीठ से महंथ मिथिलेश नंदनी शरण जी महाराज ने भी श्रद्धालुओं को अपने अमृत वचन से तृप्त किया। उन्होंने गोवर्धन मंदिर की वास्तुकला, सौंदर्य, उत्कृष्टता, पवित्रता और जनपक्षधरता की सराहना करते हुए इसे महान तीर्थस्थल बताया।

10 तक स्वीकार किये जायेंगे परीक्षा प्रपत्र वह शुल्क राशि, प्रतिनियुक्त किते ग्रे दंडाधिकारी

नवादा : दिनांक 01 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2023 तक इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2023 दो पालियों में सम्पन्न करायी जा रही है। परीक्षावधि प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है।

स्नातक तृतीय खण्ड सत्र-2018-21 एवं स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र-2019-22 परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा प्रपत्र तथा शुल्क प्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु उमेश कुमार भारती अनुमंडल दंडाधिकारी सदर एवं उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रभारी प्राचार्य श्री कृष्ण मेमोरियल काॅलेज एवं आएमडब्लू काॅलेज द्वारा सूचना दिया गया कि स्नातक तृतीय खण्ड सत्र-2018-21 एवं स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र-2019-22 परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा प्रपत्र स्वीकार करने एवं शुल्क जमा करने संबंधित अंतिम तिथि 10.02.2023 तक निर्धारित की गयी है साथ ही महाविद्यालय को प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मगध विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्याें/प्राधिकृत प्रतिनिधियों के साथ 31 दिसम्बर 2022 को अपर जिला दंडाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें परीक्षा प्रपत्र तथा शुल्क प्राप्त करने का समय प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक निर्धारित किया गया।

स्नातक तृतीय खण्ड सत्र-2018-21 एवं स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र-2019-22 परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा प्रपत्र तथा शुल्क प्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण करने हेतु 07 काॅलेज यथा- महिला काॅलेज वारिसलीगंज, एसएन सिंहा काॅलेज वारिसलीगंज, कन्हाई लाल साहू काॅलेज नवादा, श्री कृष्ण मेमोरियल काॅलेज नवादा, सीताराम साहू काॅलेज नवादा, राजेन्द्र मेमोरियल काॅलेज नवादा एवं टीएस काॅलेज हिसुआ में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल (महिला/पुरूष) की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 10.02.2023 तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक उपस्थित रहकर परीक्षा प्रपत्र तथा शुल्क प्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना एवं शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में छह निष्कासित

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्नह हुई। जिले में कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें से 17 केन्द्र छात्राओं के लिए है और शेष 20 केन्द्र छात्रों के लिए है। इन केन्द्रों पर कुल 21 हजार 988 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिसमें से 09 हजार 260 छात्राएं एवं 12 हजार 728 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

प्रथम पाली में गणित विषय में 16159 परीक्षार्थियों में से 15955 उपस्थित हुए जिसका कुल प्रतिशत 98.73 रहा। अनुपस्थित छात्रों की संख्या 204 रही। ईराकी गल्र्स उर्दू इंटर स्कूल, अंसार नगर में विलम्ब से आने वाले 55 परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर ईराकी विद्यालय में पहुंचे और सभी विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 01ः45 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है। प्रथम पाली की परीक्षा में 09ः20 के बाद एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01ः35 अप0 के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पहले हर हाल में अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में अवश्य प्रवेश कर लें। परीक्षार्थी सुविधानुसार आधा घंटे पहले भी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकते हैं। इससे उन्हें सड़क जाम से भी मुक्ति मिलेगी। प्रथम पाली में किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है।

द्वितीय पाली की परीक्षा में हिन्दी विषय की परीक्षा हुई 13084 में 12866 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 218 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली में कदाचार के आरोप में एसकेएम कॉलेज में तीन, के एल एस कॉलेज 1 और कन्हाई लाल इंटर विद्यालय में दो कुल 06 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया जिसमें से चार लड़के और दो लड़कियां हैं। उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ सदर के द्वारा एक दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में स्टैटिक दंडाधिकारी के द्वारा विडियोग्राफर की जाॅच की गई जिनके पास से चिट-पुर्जा पाया गया। विडियोग्राफर राजकुमार, पिता-सीताराम प्रसाद, कन्हाई नगर, नवादा एवं राजू कुमार, पिता-मोती प्रसाद, मिर्जापुर नवादा के पास चीट-पुर्जा पाया गया। स्टैटिक दंडाधिकारी के द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए नगर थाना अध्यक्ष के पास भेजा गया। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिये गए निर्देश के तहत् सम्पन्न करायेंगे।

डीपीआरओ ने बताया कि निर्धारित समय के बाद कोई भी परीक्षार्थी मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी फोटोग्राफर, वीडियाग्राफर एवं सीसीटीवी संचालक एवं अन्य कर्मियों को भी औचक रूप से जाॅच करने का निर्देश दिया गया। स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण और निरीक्षण करते हुए परीक्षा का स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन कराया गया।