Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

PWC: तिरुचिरापल्ली से आए शिक्षक व विद्यार्थी, एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) और होली क्रॉस कॉलेज (स्वायत्त), तिरुचिरापल्ली के बीच छह दिवसीय छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ। NICCS के डीन डॉ. आलोक जॉन के नेतृत्व में यह विनिमय कार्यक्रम (NICCS) के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शुरू हुआ प्रशिक्षण

होली क्रॉस कॉलेज तिरुचिरापल्ली से पटना वीमेंस कॉलेज में 12 छात्रों और 2 शिक्षकों की एक टीम अकादमिक दौरे पर है। इंडक्शन प्रोग्राम में पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मी ए.सी. ने सहयोगी संस्थानों के बीच अकादमिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम के तहत आने वाले छात्र कंप्यूटर विभाग में थ्रीडी एनिमेशन अनुप्रयोग और भूगोल विभाग में अनुकूलित पाठ्यक्रम जीआईएस में भाग लेंगे। विजिटिंग टीचर्स, डॉ. अरोकिया सहाय शीला, हेड, डेटा साइंस विभाग और सुश्री वी. अमला दीपा, असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस विभाग, होली क्रॉस कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग व पाइथोन् पर कक्षाएं पटना वीमेंस कॉलेज के पीजी कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग मे लेंगी।