कुशवाहा के ‘डील’ से भड़के नीतीश ने बताया कि कौन BJP के संपर्क में

0

पटना : जदयू में मचे सियासी रार के बीच आज बुधवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी पार्टी का कौन नेता बीजेपी के संपर्क में है। पटना के एएन कॉलेज में एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने पत्रकारों के सवाल के बीच कहा कि जो खुद भाजपा के संपर्क में जाना चाहता है, वही यह सब अनाप—शनाप बोलता रहता है। नीतीश का साफ इशारा उपेंद्र कुशवाहा की ओर था।

नीतीश कुमार ने जदयू के कमजोर होने के सवालों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जो यह बोल रहे हैं, वे बोलते रहें और जब जाना हो चले जाएं। यह सब फालतू बात है। हमारी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। हाल में पार्टी की मेंबरशीप पहले की तुलना में बढ़ी है। फिर कुछ लोगों को लगता है कि पार्टी कमजोर हुई है तो उन्हें पार्टी से कुछ लेना—देना नहीं है। उनका तो मकसद कुछ और है।

swatva

विदित हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन सरकार गठन पर जदयू नेतृत्व से डील वाली बात पूछ कर सियासी हलचल खड़ी कर दी है। कुशवाहा महागठबंधन सरकार और जदयू नेतृत्व पर सरकार बनने के दौरान राजद से डील के आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर जदयू में बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here