Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

और एक साल BJP अध्यक्ष रहेंगे नड्डा, 2024 चुनाव की भी जिम्मेदारी

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। नयी दिल्ली में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई। इसमें मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस प्रकार यह भी साफ हो गया है कि अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भी भाजपा जेपी नड्डा की अगुआई में ही मैदान में उतरेगी।

एक साल बढ़ाया गया कार्यकाल

पार्टी की तरफ से आज मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा अगले वर्ष 2024 के जून माह तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है। इसके साथ भी पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी अपनी कमर कस ली है और राणनीतिक तैयारियों को अंजाम देना शुरू करने का संकल्प लिया है।

गृहमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा जिसपर चर्चा के बाद जेपी नड्डा को बतौर पार्टी अध्यक्ष एक्सटेंशन दिया गया। श्री शाह ने नड्डा के नेतृत्व में बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात में भाजपा के स्ट्राइक रेट और पार्टी के संख्या बल में बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा चुनाव में नया मानक हासिल करने की संभावना व्यक्त की।