स्कूल के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी हुआ बंद, ठंड को लेकर जारी हुआ आदेश
नवादा : प्रारंभिक विद्यालयों के बाद अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का आदेश जारी हुआ है। ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि निदेशक, आईसीडीएस के आदेश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े, जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल बन्द रखने का आदेश जारी किया गया है।
डीपीआरओ नवादा ने बताया कि जिले में लगातार शीतलहर का प्रभाव जारी है। छोटे-छोटे बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित होने से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार वर्ष में 300 दिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण करना जरूरी है। इसलिए तत्काल प्रभाव से आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि गृह भ्रमण कर खाद्य सामग्री पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
स्कूलों में 7 तक रहेगी छुट्टी
डीएम उदिता सिंह के निदेशानुसार डीईओ बिरेन्द्र कुमार ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग अष्टम् तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 04.01.2012 तक स्थगित किया था। लेकिन वर्तमान समय में ठंड और शीतलहर को देखते हुए अब दिनांक 07.01.2023 तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग अष्टम् तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में सरकारी विद्यालयों में विद्यालय प्रधान एवं अन्य शिक्षक गण कार्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे एवं विभाग द्वारा अन्य गतिविधियों तथा लाभुक योजनाओं से संबंधित कार्याें का संपादन करेंगे।
इंतजार की घड़ियां खत्म,13 जनवरी को होगा नगर पंचायत और नगर परिषद के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण
नवादा : पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के निर्वाचित नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के पार्षदों, उपमुख्य पार्षदों और मुख्य पार्षदों के शपथ समारोह की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। नगर पंचायत, नगर परिषद के सभी प्रतिनिधियों का शपथ 13 जनवरी और नगर निगम के प्रतिनिधियों का शपथ 15 जनवरी को होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। जिले के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को शपथ ग्रहण के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।नगर परिषद के प्रतिनिधियों को शपथ अपर समाहर्ता या उप सचिव स्तर के पदाधिकारी दिलाएंगे। नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को वरीय उप समाहर्ता या उससे ऊपर के पदाधिकारी दिलाएंगे।
स्थान और समय का निर्धारण डीएम के द्वारा किया जायेगा। 7 दिन पहले प्रतिनिधियों को सूचना देना अनिवार्य किया गया है। पहली बैठक में सिर्फ शपथ का कार्य होगा। अन्य कोई एजेंडा मान्य नहीं होगा। बता दें की नवादा जिले में नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज और नगर पंचायत रजौली के प्रतिनिधियों का शपथ होना है। 20 दिसंबर को मतगणना के बाद से ही निर्वाचित प्रतिनिधि शपथ के इंतजार में हैं।
धान बेचने के लिए भटक रहा किसान, मात्र 3895 किसानों से 29 हजार एमटी धान की की गई खरीद
नवादा : ज़िले में सरकारी स्तर पर धान खरीद सुस्त है। धान खरीद शुरू के 50 दिन बीत गए , लेकिन जिले में 20 प्रतिशत भी धान की खरीद नहीं हो पाई है। अब तक महज 3895 किसानों से करीब 29 हजार एमटी धान की खरीद हो पाई है। स्थिति यह है कि 50 से अधिक पैक्सों में खरीदारी बंद हो गई है। 24 घंटे में सिर्फ 98 किसानों का धान बिका। जबकि जिले के 138 पैक्स और व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू की गई थी। इसके बाद कुछ और पैक्स भी जोड़े गए।
बावजूद बेहद कम खरीदारी हो रही है और कई पैक्स में खरीदारी रोक दी गई है। फिलहाल प्रतिदिन प्रति पैक्स एक किसान से भी खरीदारी नहीं हो पा रही है। इसके पीछे जो कारण बताए जा रहे हैं उसमें धान खरीदने की लिमिट का कम होना, कैश क्रेडिट का अभाव और एफसीआई द्वारा चावल खरीदने में आनाकानी शामिल है।
कारण चाहे जो हो किसान धान बेचने के लिए बाजारों में भटक रहे हैं। जबकि जिले में 15 नवंबर से ही पैक्सों में धान की खरीद शुरू हुई है लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी है। धान खरीद की रफ्तार कितनी धीमी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक जिले में महज 29000 एमटी धान की खरीद हो पाई है। धान खरीद के लिए 15 फरवरी तक का समय है।
डीएम ने दिया तेजी लाने का निर्देश
धान की सुस्त खरीदारी को लेकर जिलाधिकारी भी चिंता जता चुकी है और उन्होंने पिछले सप्ताह धान खरीदारी तेज करने का निर्देश भी दिया था। उन्होंने किसानों का निबंधन, किसानों को भुगतान, समितियों का चयन, पैक्सों की स्थिति, राईस मिलों के निबंधन की स्थिति, निबंधित राईस मिलों के सत्यापन, चयनित समितियों का राईस मिल से संबद्धता जैसे विषयों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे।
डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जिले के किसानों से धान खरीद में तेजी लाएं। बावजूद जिले में खरीद तेज नहीं हो पा रही है। मध्यम और छोटे किसानों को उम्मीद थी कि समय रहते सरकारी धान की सही कीमत मिल जाएगी तो आगे का काम आसानी से हो जायेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
डेढ़ माह बाद भी हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं, गिरफ्तारी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं मृतका के पिता
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मझंवे गांव में दीपू यादव के पुत्र योगेंद्र यादव पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है, जिसके बाद लड़की के पिता दामाद जोगिंदर यादव की गिरफ्तारी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
बता दें गया जिला वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोहिया गांव के अवधेश यादव की पुत्री सुनीता देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हिसुआ थाना क्षेत्र के मझंवे गांव में दीपू यादव के पुत्र योगेंद्र यादव से हुई थी। 2011 में विवाह होने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। और फिर सेकंड मैरिज 2018 में किया गया था जिसके बाद एक बच्चा पैदा हुआ। 2019 से लगातारप्रताड़ित किया जाने लगा।
छापेमारी कर रही है पुलिस
एक साल बाद धीरे-धीरे जोगिंदर यादव के द्वारा दहेज के रूप में पैसा की मांग की जाने लगी। कई बार मामला को दबाने की कोशिश की गई। मामले को लेकर परिवार के लोग चिंता रहते थे, लेकिन अंत में गला दबाकर हत्या कर दी गई ।उन्होंने बताया कि जोगिंदर यादव सहित चार लोगों पर हत्या का एफआईआर दर्ज करवाया है।
मृतका के पिता ने बताया कि 19 नवंबर 2022 को मेरी पुत्री सुनीता देवी 8 महीना की गर्भवती थी। उसी दौरान जोगिंदर यादव व उनके पिता सहित चार लोगों ने मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। लगातार कभी 2 लाख रुपया तो कभी ढाई लाख रुपए की मांग की जाने लगी नहीं देने पर बेटी की हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद सभी परिवार 19 नवंबर को घर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां यह से जानकारी मिली कि बेटी की गला दबाकर हत्या किया गया है और बेटी के गला में दाग थी। लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक किसी भी परिवार पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
भाई-बहन को अफसर बनाने का सपना रह गया अधूरा, जिंदल कंपनी में बॉयलर फटने से महिमा की मौत
नवादा : महाराष्ट्र के नासिक स्थित जिंदल कंपनी में बॉयलर फटने से जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के रसलपुरा गांव की महिमा की मौत हो गई। सुबह उसका शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। महिमा (22 वर्षीय) रसलपुरा गांव निवासी प्रह्लाद सिंह की बेटी है। वह अपने भाई-बहन को अफसर बनाना चाहती थी। जिसके लिए वह नासिक स्थित जिंदल कंपनी में काम कर पैसे जमा कर रही थी।
हादसे को ले मृतका के चाचा ने बताया कि महिमा घर की उम्मीद थी। महिमा 2 साल से नासिक के जिंदल कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम कर रही थी। जहां 1 जनवरी को बॉयलर फटने से उस की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा 5 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। हम बिहार सरकार से उम्मीद कर रहे वह भी कुछ मुआवजा दे ताकि महिमा के परिवार वालों को जिवनयापन में आसानी हो सके।
महिमा नासिक में रहकर जॉब करती थी। वह पैसा कमाकर घर पर भेजती थी। वह अपने भाई-बहन को अफसर बनाना चाहती थी। परिजनों ने कंपनी पर आरोप लगाया कि एक जनवरी के दिन भी कंपनी ने वर्कर को काम पर रखा था। कंपनी ने पहले हमे बताया कि महिमा जिंदा है, फिर बाद में जब हमने पता लगाया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
महिमा की नौकरी करने का मुख्य उद्देश्य
महिमा एक गरीब परिवार से थी और महिमा के पिता कोलकाता में कपड़े की दुकान में नौकरी करते थे। पिता के तनखाह से घर चलाना भी मुश्किल हो रहा था। भाई- बहन को ऑफिसर बनाना चाहती थी, तभी महिमा ने नौकरी करने का मन बना लिया। महिमा पढ़ने में काफी तेज थी और उसका जिंदल कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर बहाली हो गया।
वह दो साल से जिंदल कंपनी में नौकरी कर रही थी और अपनी कमाई से भाई बिक्की और बहन मुस्कान को अक्षय कोचिंग संस्थान में पढ़ा रही थी। ऐसे में महिमा की मौत के बाद भाई बहन का सपना अधूरा रहने की चिंता परिजनों को बताने लगी है ।
12 वर्षीय किशोर की ठंड से मौत, घर परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार को अजय चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई। परिजन के अनुसार ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी। किशोर की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पूर्व जिला परिषद नरेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार की भोर में करीब 3 बजे रोशन को ठंड लगने लगा और उसे उल्टियां होने लगी। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर उसका प्राथमिक उपचार कराया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। तब उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक रोशन अजय चौधरी का एकलौता पुत्र था। जबकि रोशन से दो छोटी-छोटी बहनें है। अजय चौधरी खुद कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम कर अपने बच्चों को बड़ी लगन से पढ़ाने लिखाने में लगे थे। कुछ दिन पहले ही अजय अपने परिवार के साथ छुट्टी बीताने के लिए घर आए थे। उन्हें क्या पता था कि एकलौता पुत्र उसे छोड़कर चला जाएगा। परिवार सहित पूरे गांव में घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है।
बताते चलें कि पिछले छह दिनों से रजौली में तापमान एकदम गिरा हुआ है, सर्द हवा चल रही है। जवान से लेकर बूढ़ा तक को ठंड परेशान किए हुए है। पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हालांकि नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था चौक चौराहे पर की गई है,लेकिन ग्रामीण इलाके में ठंड से लोग बेहाल है।
बता दें इसके पूर्व तीन जनवरी को रजौली गया पथ एसएच 70 धर्मपुर मोड़ के समीप सिरदला थाना क्षेत्र के रमरायचक गांव के 73 वर्षीय शिवचरण भुइयां की मौत ठंड लगने के कारण हो गई थी। लावारिश हाल में उनका शव सड़क के किनारे पड़ा मिला था।