नवादा/पटना : बिहार में दारू धंधेबाज कितने बेखौफ हैं इसकी ताजा मिसाल नवादा के नक्सल प्रभावित सेखोदेवरा गांव में देखने को मिला। यहां एक शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान दारू माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया जिसमें दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। दारू माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम के दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ शराब धंधेबाज के खिलाफ एक मामले में सेखोदेवरा गांव के पास छापेमारी करने गई थी। पुलिस टीम ने इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस पार्टी पर दारू माफिया के गुर्गों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
बताया जाता है कि पहले इन गुर्गों की भीड़ ने उत्पाद टीम को मारा—पिटा फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे उत्पाद विभाग का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद उत्पाद विभाग ने कौवाकोल थाने को बवाल की सूचना दी जिसपर वहां पहुंची थाना पुलिस पर भी हमला कर दिया गया। इस ताजा हमले बीएमपी का एक जवान भी घायल हो गया। बाद में कौवाकोल पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।