पटना : बिहार निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के कुल 68 नगरपालिका का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। दोपहर डेढ़ बजे तक बिहार के 17 नगर निगमों और 68 शहरों में करीब 46 प्रतिशत मतदान की खबर है। नालंदा और समस्तीपुर से वोटिंग के दौरान मारपीट और पत्थरबाजी के बाद बवाल की जानकारी मिली है। फिलहाल हालात को काबू कर वोटिंग कराई जा रही है।
पटना में राज्यपाल, डिप्टी सीएम ने डाला वोट
पटना शहर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने अपने—अपने बूथों पर जाकर वोट डाला। नालंदा से प्राप्त खबरों में बताया गया कि वहां दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच बवाल होने के बाद जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। यहां भारी तोड़फोड़ भी किया गया। बाद में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया और हालात को काबू किया गया।
समस्तीपुर-नालंदा में पथराव के बाद हालात काबू
इधर समस्तीपुर में भी नगर निकाय चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और हाथापाई की खबर है। समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के दौरान पंजाबी कॉलोनी के बूथ संख्या एक पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बवाल किया। मेयर प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। मामले को शांत कराते हुए यहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। कटिहार से सूचना है कि वहां बिजली न रहने के कार कई बूथों पर टार्च की रोशनी में मतदान कराया जा रहा है। जबकि रोहतास में 1:30 बजे तक 32% मतदान की जानकारी मिली है।
नगर निकाय चुनाव का यह दूसरा और आखिरी चरण है जिसके लिए आज शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद समेत पूरे बिहार में कुल 1665 पदों के लिए 11127 उम्मद्वारों के भाग्य का फैसला होगा।