– बरनवाल समाज के कुलदेवता महाराजा अहिबरन की जयंती पर जिलेभर में आयोजन
नवादा : जिलेभर में बरनवाल समाज के द्वारा अपने कुलदेवता महाराजा अहिबरन की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. जिला मुख्यालय में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि अन्य प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय में बरनवाल सेवा समिति के द्वारा मुख्य आयोजन टाउन हॉल में किया गया। जबकि अहिबरन पैलेस समिति के द्वारा जयंती समारोह का आयोजन अहिबरन पैलेस परिसर में किया गया। इसके अलावा अकबरपुर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जयंती समारोह पर अन्य प्रखंडों में भी कार्यक्रम हुए।
टाउन हॉल के कार्यक्रम में विधान परिषद व अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल
संगठन के माध्यम से ही समाज को एकजुट किया जा सकता है. अहिबरन जयंती के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लोगों को एकजुट करने का प्रयास होता है। उक्त बातें जिला स्तरीय अहिबरन जयंती समारोह में कही गई। सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित किए गए जिला स्तरीय मुख्य आयोजन की शुरुआत विधान परिषद सदस्य अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, समाजसेवी कुणाल कुमार, बाल्मीकि यादव के अलावे बरनवाल समाज के प्रख्यात चिकित्सक डॉ पिंकी बरनवाल आदि के द्वारा दीप जलाकर की गई। टाउन हॉल में बरनवाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन पिंकी कुमारी, उप चेयरमैन कंचन विश्वकर्मा के अलावे कई अन्य अतिथि शामिल हुए। संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किए गए।
बरनवाल समाज के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में कलाकारों का जलवा देखते बना। खुशी रानी, संस्कृति, डोली, अनमोल, उन्नति, माही, आशी, सौम्या, साक्षी, रितिका, मान्या, रूही, पल्लवी, प्रकृति, अदिति आदि के द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम होने मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते बना। मंच का संचालन कुमार गौरव ने किया जबकि म्यूजिक का संयोजन रितेश कुमार झुन्नु ने की। आयोजन में मीडिया का प्रभार संभाल रहे विवेक चंद्र धीर के अलावे उपाध्यक्ष संजय बरनवाल, सचिव रविकांत कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सहित अन्य लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे।
अहिबरन पैलेस में हुआ कार्यक्रम
सामाजिक एकजुटता के लिए अहिबरन जयंती महोत्सव का आयोजन अहिबरन पैलेस में की गयी। आयोजित अहिबरन जयंती महोत्सव 2022 कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद के चेयरमैन पिंकी कुमारी तथा उप चेयरमैन कंचन विश्वकर्मा ने की। बरनवाल समाज के कुल देवता महाराजा अहिबरन की जयंती अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद के नेतृत्व में शुरू की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे समाज के प्रमुख लोगों का सम्मान किया गया। पूर्व चेयरमैन संजय कुमार, समाजसेवी कैलाश विश्वकर्मा, मुखिया लक्ष्मण मोदी, प्रियंका कुमारी, विनोद कुमार, सुनील बरनवाल, कृष्ण देव प्रसाद, शंभू देव लाल, सविनय कुमार, अवधेश प्रसाद सहित सभी सम्मानित लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रवण बरनवाल ने किया। मौके पर समाज के अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन हुआ।
विशाल कुमार की रिपोर्ट