Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

US में आर्कटिक ब्लास्ट से 50 मरे, कई शहरों में -57 पारा और 43 इंच मोटी बर्फ

नयी दिल्ली : अमेरिका में क्रिसमस से पहले अर्कटिक ब्लास्ट से परमाणु बम जैसी तबाही आई है जिसमें ताजा समाचार मिलने तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बर्फीले तूफान के चलते यूएस के कई शहरों में तापमान —57 डिग्री तक पहुंच गया है और कई राज्यों में 43 इंच मोटी बर्फ की चादर पसर गई है। लगभग 20 करोड़ की आबादी पर इसका सीधा असर पड़ा है और अनेक शहरों में बिजली गुल हो गई है। विशेषज्ञों ने इस आपदा को बॉम्ब साइक्लोन नाम दिया है और उनका कहना है कि यह आर्कटिक ब्लास्ट के कारण हुआ है।

बॉम्ब साइक्लोन से आधा अमेरिका ठप

आर्कटिक ब्लास्ट उस अवस्था को कहते हैं जब अचानक आर्कटिक ध्रुव या उत्तरी ध्रुव से अचानक तेज बर्फीली हवाएं चलनी शुरू हो जाती हैं। सैकड़ों वर्ष के बाद ऐसा हुआ है जब अचानक भयानक बर्फीली हवाएं उत्तरी ध्रुव से अमेरिका की और चली है। इससे लगभग आधे से अधिक यूएस में तापमान बहुत तेजी से गिरा है जिससे बिजली, यातायात और संचार सभी ठप पड़ गए हैं। सड़कों पर भारी बर्फ के चलते एंबुलेंस मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही और जिंदगी करीब—करीब ठहर सी गई है।

पूरे अमेरिका मेंं 50 से ज्यादा और कनाडा में 10 लोगों की मौत होने की जानकारी है। मेक्सिको में भी तूफान का असर देखा जा रहा है। खराब मौसम की वजह से 12 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं क्योंकि कई एयरपोर्ट्स के रनवे तक बर्फ में दब चुके हैं।