Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

कलम दवात से लिखी जाएगी वार्ड 21 में बदलाव की कहानी

घर-घर जाकर अंशुमान शर्मा के नेतृत्व में वोट मांग रहे प्रत्याशी कुमारी विभा

नवादा : नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 में बदलाव की नई कहानी लिखने के लिए क्रम संख्या एक पर चुनाव चिन्ह कलम दवा के साथ प्रत्याशी कुमारी विभा तैयार दिख रही है। समाजसेवी अंशुमान शर्मा उर्फ अंशु के नेतृत्व में वार्ड क्षेत्र के सभी मोहल्लों में घर-घर जाकर वोट मांगा जा रहा है।

अंशुमान शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास में हम काफी पीछे हैं। सबको साथ लेकर विकास की नई इबारत लिखने के लिए हमारा साथ दें। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने समर्थकों के साथ लोगों के बीच जाकर बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता लोकतंत्र में मालिक है. क्षेत्र में विकास के लिए जरूरी है कि बदलाव किया जाए।

सामाजिक समरसता को बनाते हुए सभी जाति धर्म के लोगों के साथ कुमारी विभा के साथ मिलकर हम लोग वार्ड नंबर 21 को आगे बढ़ाएंगे। अंशुमान शर्मा के साथ वार्ड क्षेत्र के संतोष सिन्हा, डॉ अशोक कुमार, प्रिंस चंद्रवंशी, पवन गुप्ता, कारू सिन्हा, प्रोफेसर सुनील कुमार, बंगाली बाबू, अवलोक कुमार अधिवक्ता, बुधवारा के लालबाबू, बबलू जी, श्याम साह आदि सहयोगियों के साथ चुनाव में लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं।

विशाल कुमार की रिपोर्ट