नवादा : परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने से सफल विद्यार्थियों को हौसला मिलता है। रिजल्ट पाकर विद्यार्थी गदगद होकर खुशी मनाते दिखे। जिला मुख्यालय के कोनिया पर स्थित दिल्ली सेंट्रल स्कूल में सेकंड टर्मिनल के रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। रिजल्ट अभिभावकों को उपलब्ध कराई गई। मुख्य परीक्षा के पहले आयोजित सेकंड टर्मिनल में विद्यार्थी बेहतर कर रहे हैं या नहीं इसका आकलन किया गया। बच्चों की कमियों और उनकी खूबियों को बेहतर तरीके से अभिभावकों को बताया गया। क्लास रूम में की गई गतिविधि के अलावे बच्चों को स्कूल और घर में सामंजस्य बनाते हुए अपनी पढ़ाई को पूरा करने का निर्देश दिया गया। स्कूल के प्राचार्य अर्चना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सेंट्रल स्कूल क्वालिटी एजुकेशन और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए शुरू से काम करता रहा है। रिजल्ट प्रकाशन के दौरान सभी अभिभावकों को बुलाया गया है।
क्लास के अनुसार जिस विषय में बच्चों में कोई कमी दिख रही है वह अभिभावकों को बताते हुए उसे दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए गए हैं। डायरेक्टर प्रेम सिन्हा ने कहा कि विद्यालय के द्वारा इस प्रकार के परीक्षा की व्यवस्था नियमित तौर से की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारते हुए उनकी कमियों को ढूंढ कर उसे दूर करने का प्रयास करना है।
रिजल्ट वितरण के दौरान शिक्षक यादवेंद्र कुमार सिंह, पूनम सिन्हा, रेखा सिन्हा, पंचमी कुमारी, बृज भूषण पांडे, अभिराज कुमार, एमसी कश्यप, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक अलग-अलग क्लास के विद्यार्थी और अभिभावकों को रिजल्ट का वितरण किए।
विशाल कुमार की रिपोर्ट