मानवाधिकार दिवस पर हुआ आयोजन, फोस्टर किड्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया कार्यक्रम
– पेंटिंग के माध्यम से मानवाधिकार के अधिकारों को दर्शाया गया, डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नवादा : मानवाधिकार लोगों के वर्तमान और भविष्य का निर्धारण करता है। यह अधिकार के साथ ही कर्तव्य का भी बोध कराता है। उक्त बातें जिला मुख्यालय के तीन नंबर बस स्टैंड के निकट स्थित फोस्टर किड्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कही गई। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कई प्रकार के गतिविधियों का संचालन स्कूल में किया गया।
स्कूल डायरेक्टर मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के हैंडप्रिंट एक्टिविटी के अंतर्गत लिए गए। अलग-अलग रंगों में हाथ के पंजे का निशान कागज पर उतारा गया। पंजों के निशान के साथ ही आकर्षक मैसेज का प्रारूप तैयार किया गया। बच्चों ने इस एक्टिविटी में काफी आनंद के साथ हिस्सा लिया।
राइट्स टू प्ले, टू बी सेंसिबल इन स्कूल, टू बी काइंड टू इच अदर, रिस्पांसिबिलिटीज, टू हैव फ्रेंड, टू फील सेफ इन स्कूल जैसे मानव अधिकारों की बात बच्चों को सिखाई गई। बच्चों को राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। बैग लेस सेटरडे के अंतर्गत कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिक कार्यक्रम का आनंद लिया। डांस एक्टिविटी के तहत बच्चे अलग-अलग गाने और कविता पर अपना परफॉर्मेंस दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल तन्वी सिंह, टीचर मीनू कुमारी, चांदनी कुमारी, कनक कुमारी आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे।
बच्चों ने खूब उठाया आनंद
बच्चों ने अलग-अलग एक्टिविटी में सहभागी बनकर खूब आनंद उठाया। स्कूल के विद्यार्थी स्तुति, खुशबू, सूरज, राहुल, तनु, तृप्ति, रागिनी, एंजेल आदि ने कार्यक्रम का आनंद लेते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से सीखने के साथ ही मनोरंजन भी होता है। मानवाधिकार के बारे में कई नई बातें सीखने और जानने को मिला है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट