Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

पीएनबी शाखा प्रबंधक पर लगा 1.35 लाख रूपये का जुर्माना, उपभोक्ता फोरम का आदेश

नवादा : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (उपभोक्ता फोरम) के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य डा. पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के वरिसलीगंज शाखा प्रबंधक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार दिया है। उन्हें ग्राहक सरिता देवी को 01 लाख 35 हजार रूपये भुगतान किये जाने का आदेश जारी किया है।

बताया जाता है कि वारिसलीगंज निवासी सरिता देवी ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के वारिसलीगंज शाखा से वर्ष 2012 में डेढ लाख रूपये का कैश क्रेडिट कर्ज लिया था। वर्ष 2015 में सरिता देवी को 26600/- रूपये की आवश्यकता हुई। उन्होंने अपने पति त्रिवेणी प्रसाद राउत का 50 हजार रूपये का जीवन बीमा पॉलिसी को बैंक में जमा कर 26600/- रूपये कर्ज प्राप्त किया।

बैंक नें कर्ज की राशि उपभोक्ता को पूर्व में लिये कैश क्रेडिट के खाता में जमा कर दिया तथा उपभोक्ता को निर्देशित किया कि 26600/- रूपये का किस्त भी सरिता देवी उक्त खाता में जमा करे। बैंक के निर्देशानुसार सरिता देवी कैश क्रेडिट के खाता में रूपये जमा करती रही। बाबजूद बैंक ने सरिता देवी के द्वारा गिरमी रखे बॉड को तोड़ कर कर्ज की राशि वसूल लिया।

बांड तोड़ने के पहले कर्जदार सरिता देवी को कोई सूचना निर्गत नहीं किया गया। बैंक के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर उन्होंने आयोग में केस 51/19 दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। आयोग के द्वारा सूचना निर्गत किये जाने के बाद विपक्षी बैंक आयोग में उपस्थित हुये। किन्तु अपना लिखित कथन दाखिल नही किया। जबकि बीमा कम्पनी ने आयोग में अपना पक्ष रखते हुए स्वीकार किया कि बैंक के अनुरोध पर उपभोक्ता सरिता देवी के पति का बीमा पॉलिसी की राशि का भुगतान बैंक को किया है।

उभयपक्षों को सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य डा. पूनम शर्मा व मिथिलेश कुमार ने ओरियंटल बैंक से पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हुए विपक्षी बैंक पंजाब नेशनल बैंक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार देते हुए एक लाख रूपये सहित 35 हजार रूपये हर्जाना के रूप मे सरिता देवी को भुगतान किये जाने का आदेश दिया है।

मंदिरों में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं

नवादा : मंदिरों में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले के नगर थाना क्षेत्र के काली रोड काली मंदिर में बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ चोरों ने मंदिर में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर वहां रखी मां काली की पीतल की मूर्ति को लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मंदिर का दरवाजा खुला तो हुआ खुलासा

मंदिर के पुजारी घनश्याम पंडित ने बताया कि देर शाम भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर घर चले गए। सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला तो उनको पीतल की मां काली की मूर्ति नहीं मिली। पुजारी ने पहले इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। वीडियो में दिखा कि चोरों ने मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व पहले चप्पल को बाहर खोल दिया और फिर मंदिर में प्रवेश कर गया।

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने थाने को दी जानकारी

मंदिर के पुजारी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य मंदिर परिसर पहुंचे और इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष को दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोरों ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले चप्पल को बाहर खोल दिया। फिर मंदिर में प्रवेश किया और मूर्ति चोरी कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।

11 राइफलों की सलामी से आर्मी जवान को दी अंतिम विदाई, ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा आसमान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत की जागीर गांव निवासी आर्मी जवान मदन कुमार (35) की मौत लखनऊ में हो गई, वे कानपुर में पदस्थापित थे। दो साल से कैंसर से जूझ रहे जवान का शव जब सुबह सेना की गाड़ी से तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

जवान के पार्थिव शरीर को देखने के लिए आस-पास के गांवों से भी लोगों की भीड़ अंतिम विदाई में शामिल होने उमड़ पड़ी।जवान की अंतिम विदाई के मौके पर भारत माता की जय के नारों से इलाका गुंजायमान हो रहा था। लखनऊ से साथ आए सेना के जवानों ने सेना की गाड़ी से उतारने के बाद शव को अपने कंधों पर उठा कर मृतक के घर तक पहुंचाया। इस दृश्य को देखकर हर किसी की आंखे नम थीं।

मृतक जवान की पत्नी नूतन, बेटे हिमांशु और पियांसु कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था, जि‍न्‍हें सभी सांत्वना दे रहे थे। जवान का अंतिम संस्कार गांव के ही पोखरा घाट स्थित श्‍मशान घाट पर किया गया। मृतक के बड़े बेटे हिमांशु ने जवान की चिता को मुखाग्नि दी। मौके पर उपस्थित आर्मी के जवानों ने ग्यारह राइफलों से सलामी देकर मृतक जवान को अंतिम विदाई दी। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

पथ दुर्घटना में युवक की मौत, मचा कोहराम

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूरज पेट्रोल पंप के पास पथ दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भदोखरा गांव के मिथलेश झा के पुत्र 27 वर्षीय मोनू झा के रूप में की गयी है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्त के रिसेप्शन में नगर के मालगोदाम से शामिल होकर शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था। सूरज पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। गश्त में रहे पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।

मृतक फ्लिपकार्ट में इन हाउस के पद पर कार्यरत था। बड़े भाई सूरज झा का आरोप है कि कंपनी का कोई कर्मचारी मौत की सूचना के बाद देखने तक नहीं पहुंचा। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की मांग पुलिस से की है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मौत पथ दुर्घटना में हुई है. किसी प्रकार का आरोप बेबुनियाद है. पुलिस ने ख़ुद परिजनों को मौत की न केवल सूचना दी बल्कि ट्रक को जप्त किया है।

सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, कहा बिना पैसा का नहीं लगाया सुई

नवादा : जिले के सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गयी. परिजनों ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। बताया गया है कि सदर अस्पताल लाने के क्रम में प्रसूता का अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हो गया, बाद में प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण महिला की मौत हो गई. मौत की घटना के बाद परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही इलाज के लिए नाजायज राशि मांगने का आरोप लगाया है। मृतका पूनम देवी अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाईं बिगहा निवासी बब्लू सपेरा की पत्नी थी।

मृतका के श्वसुर सिकंदर सपेरा ने बताया कि रात में बहू प्रसव पीड़ा से कराहने लगी तब ई रिक्शा से लेकर उसे सदर अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हो गया. जच्चा बच्चा को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मधु सिन्हा ने भर्ती करने को कहा. इसके बाद ब्लड चेक कराया, 8 ग्राम खून होने की बात कही गई तब परिवार वाले खून देने को तैयार थे, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि खून चढ़ाने की जरूरत नहीं है।

सुई व दवा से ही ठीक हो जायेगा, पर रात में तबीयत काफी बिगड़ गई। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को देखने को बोला तो कोई देखने को तैयार नहीं हुए। अंततः बहू की मौत हो गई। वही प्रसव वार्ड में अन्य मरीज के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुई लगाने के नाम पर एक सौ रुपये की मांग की गई थी। रुपये नहीं देने पर इलाज में लापरवाही बरती गई। इस बात अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि मरीज की हालत गम्भीर थी। अस्पताल में इलाज में लापरवाही की गई आरोप बेबुनियाद है। सीरियस रहने के कारण मरीज की मौत हुई है।

नगर निकाय चुनाव के साथ शराब तस्करी में बृद्धि हर दिन रसोई गैस सिलेंडर, एंबुलेंस, पेट्रोल टैंकर व नारियल में आ रही देशी- विदेशी शराब

नवादा : नगर निकाय चुनाव के दौरान बड़ी कमाई की तैयारी के लिए व्यापक पैमाने पर देशी-विदेशी शराब का स्टॉक किया जा रहा है. बीते मंगलवार को रजौली चेक पोस्ट पर पेट्रोल टैंकर में शराब की बड़ी खेप व बुधवार को लाइन होटल के पास खड़े वाहन से भारी मात्रा में शराब का मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है। अगले कुछ दिनों में जिले के नवादा,वारसलीगंज व रजौली में पहले चरण नगर निकाय चुनाव है इसलिए शराब माफिया अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं।

मंगलवार को जो शराब पकड़ी गई उसमें बिल्कुल फिल्म में दिखने वाली तस्करी के स्टाइल में शराब तस्करी पकड़ी गई. पेट्रोल टैंकर में पेट्रोल ले जाने के लिए 4 चेंबर होते हैं, इनमें से दो टैंकर में शराब भरी थी जबकि दो टैंकर खाली था. टैंकर के सिर्फ दो चेंबर से लगभग 30 लाख का शराब बरामद हुआ. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. शराब के धंधे बाज पुलिस को बार-बार चौका रहे हैं. शराब माफिया कई बार कई अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं।

शराब पकड़ने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग डाल-डाल तो शराब माफिया पात पात चल रहे हैं। जिले में कई बार ऐसी जगह से शराब पकड़ी गई है जहां विश्वास भी नहीं होता कि शराब हो सकती है. कभी जमीन में सुरंग खोदकर शराब छिपाया गया तो कभी दीवार में शराब डालकर पैक किया गया मिला. पूर्ण शराबबदी के बाद से हीं शराब माफिया तस्करी के लिए नित्य अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं. कभी इंडियन ऑयल टैंकर, गैस टैंकर तथा कंटेनर ट्रकों के अलावा वाहनों में चेचिस के नीचे तहखाना तो कभी सीट के नीचे तहखाना तथा छोटे वाहनों में सेलिंग के ऊपर तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते हैं.

केस 1 :- पार्सल की जगह शराब की बोतलें:-

डाक पार्सल वैन के जांच के क्रम में गाड़ी से 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई शराब की गिनती में 750 एमएल का 600 बोतल शराब मिली. कुल मिलाकर 450 लीटर शराब बरामद की गई .

केस 2 : – नारियल पानी की जगह शराब

जिले के नगर थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा मामला सामने आया कि पुलिस का दिमाग हिल गया. मामला 2020 का है. शराब धंधेबाज ने आम तरीके से हटकर नारियल पानी की आड़ में देसी शराब भरकर बेच रहा था. नारियल में पानी के बजाय शराब भरा था।

कुल मिलाकर 450 लीटर शराब बरामद की गई।

केस 3 :- चर्चित हुई सिलेंडर में तस्करी

रसोई गैस के सिलेंडर में गैस की जगह शराब के पाउच डालकर तस्करी करने का मामला देशभर में चर्चित हुआ था. गोविंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैस सिलेंडर लदे वाहन को रोका तो सिलेंडर सामान्य दिखा, लेकिन गहराई से जांच की गई तो सिलेंडर का निचला हिस्सा तहखाना टाइप से काटा और बंद किया हुआ मिला। निचला हिस्सा काटा गया तो पूरा सिलेंडर शराब से भरा था।

चुनाव से पहले ओवर एक्टिव होते हैं शराब के धंधेबाज

ऐसे तो शराब माफिया हर दिन शराब तस्करी में लगे रहते हैं लेकिन होली ,दशहरा, न्यू ईयर, लगन और चुनाव में अधिक सक्रिय हो जाते हैं। खासकर चुनाव के दौरान शराब की सबसे भारी खेप पकड़ी जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले करीब आधा दर्जन ट्रक शराब पकड़ी गईं थीं. पंचायत चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब लदे कई वाहन पकड़े गए. अब नगर निकाय चुनाव जोर पकड़ा है तो फिर से शराब की भारी खेप पकड़ी जा रही है।

शराबबंदी सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे सघन जांच होती है. इसके अलावा जिले भर में विभिन्न टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक 21 हजार 385 लीटर शराब जप्त की गई है तथा विभिन्न कांडों में 4826 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

-आदित्य कुमार, प्रभारी उत्पाद अधीक्षक, नवादा:

डीएम ने किया कई विभागों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में विधि व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद और अभियोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र को लंबित नहीं रखें। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दें कि चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन ससमय कर मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

डी एम ने कहा कि आरटीपीएस में प्रमाण पत्र पेंडिंग नहीं हो। रजौली चेक पोस्ट पर गहन निगरानी करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे लगातार एक-एक गाड़ियों का जांच किया जाए। शराब का परिवहन, बनाने वाले और बेचने वाले को पकड़ने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

बैठक के उपरांत सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा पिछले माह में 1242 और पुलिस के द्वारा 395 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।इसमें से 1242 व्यक्तियों में से 150 शराब बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

रजौली चेकपोस्ट पर 24 घंटे लगातार निगरानी करने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जो चेक पोस्ट पर स्थापित है उसकी निगरानी आप अपने ऑफिस से भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवहन, पुलिस और सिविल ऑफिसर बेहतर समन्वय करते हुए 24 घंटे चेकपोस्ट की निगरानी किया जाए। किसी भी समय कोई अवैध समान या शराब की गाड़ी क्रॉस नहीं हो। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से पुलिस के द्वारा 900 व्यक्तियों जबकि उत्पाद विभाग के द्वारा 5009 व्यक्तियों को जांच कराई गई है। पुलिस के द्वारा 203 पीने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया गया है.

दूसरी बार शराब पीते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजने का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने कहा कि छापामारी की संख्या को बढ़ाएं और जिले से शराब का सेवन उत्पादन और बिक्री पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से बालू खनन और परिवहन पर अविलंब रोक लगाने के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खनन विभाग का इंस्पेक्टर और संबंधित थाना अध्यक्ष को बेहतर समन्वय करते हुए जिले से अवैध खनन और ढोलाई को बंद करना सुनिश्चित करें।

भूमि विवाद की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को संबंधित अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में भूमि विवाद की समस्या को तेजी से निवारण करायें । इसके अलावा प्रत्येक माह में 2 दिन दोनों,अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है। समीक्षा बैठक में मोहम्मद मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, सुमन कुमारी जिला खनन अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला 12 को

नवादा : कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय करियर के अवसर पर व्यवहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दिनांक 12 दिसंबर 2022 को एकदिवसीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला का आयोजन किया जाएगा। डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि मेला का आयोजन 12 दिसंबर 2022 को प्रातः 8:50 बजे से शुरू होगा। मेला में आईoटीoआईo ऊतीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे। इसकी सूचना प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई है।

वारिसलीगंज में बाल अधिकार दिवस का हुआ आयोजन

नवादा : एक्शन एड, यूनिसेफ के द्वारा जिले के वारसलीगंज प्रखंड राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय दरियापुर के प्रांगण में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बाल अधिकार दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वारसलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के महादलित विकास मिशन से चलने वाली किशोरी किशोर समूह के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विकास पाण्डेय सहायक निदेशक – सह – वरीय उप सम्हार्ता जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है। इस महत्त्वपूर्ण दिवस की नींव विश्व युद्ध की विभीषिका से झुलस रहे लोगों के दर्द को समझ कर और उसको महसूस कर रखी गई थी। ‘संयुक्त राष्ट्र संघ‘ की महासभा ने 10 दिसम्बर, 1948 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता प्रदान की थी तब से यह दिन इसी नाम से याद किया जाने लगा। किसी भी इंसान की जिंदगी, आजादी, और सम्मान का अधिकार है। ‘भारतीय संविधान‘ इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है, बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा देती है।

भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून आया। 12 अक्टूबर, 1993 में सरकार ने ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग‘ का गठन किया। आयोग के कार्यक्षेत्र में नागरिक और राजनीतिक के साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार भी आते हैं।महिला अधिकार, अल्पस जनजाति एक्शन एड़ के जिला समन्वयक अरबिंद कुमार द्वारा बाल अधिकार दिवस के अवधारणा पर प्रकाश डाला। निःशुल्क शिक्षा अधिकार, समानता का अधिकार, बाल मजदूरी बिरुद्ध बने कानून की जानकारी दिया। पोक्सो अधिनियम 2012, किशोर न्याय, अधिनियम 2015 के बारे में बताया गया।

मुकेश कुमार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों को विस्तारपूर्वक बताया तथा समाज कल्याण विभाग से बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना जैसे परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। कुमारी संगीता सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में एक्शन एड की प्रखंड समन्वयक जेबा वसी, नरेश पासवान, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्रधानाघ्यापक, आदि उपस्थित थे।

सीतामढ़ी मेला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया कुरितियों पर प्रहार

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक सीतामढ़ी मेला में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं फ्लैक्सी का संस्थापन कराया जा रहा है। मेसकौर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक रामायण काल की पावन भूमि सीतामढ़ी में तीसरे दिन मेला के आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा शराबबंदी के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया अपने बिहार राज्य में 2016 से शराब बंदी लागू है।

कलाकार टीम के लीडर विनोद सिंह ने गीत संगीत और नाटक के माध्यम से शराब सेवन से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि शराब के सेवन से युवाओं में मृत्यु दर बूढ़े लोगों की अपेक्षा काफी अधिक है और 20 से उन 40 आयु वर्ग के लोगों में 13% लोगों लोगों की मृत्यु शराब के कारण होती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब से लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। आत्महत्या के कुल मामलों में 18%, आपसी झगड़े का 18% सड़क दुर्घटना का 27% और मिर्गी के 13% मामले शराब सेवन के कारण होते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा शराब का विरोध किया। उन्होंने कहा कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि हर लेती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, नशाबंदी आदि योजनाओं के बारे में गीत-संगीत एवं नाटक के द्वारा स्थानीय नागरिकों को स्थानीय भाषा में जागरूक किया जा रहा है। मेला के तीसरे दिन सामुदायिक भवन सीतामढ़ी राजवंशी टोला और चौहान मंदिर के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों को सामाजिक कुरीतियों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के उपरांत स्थानीय नागरिकों को शराब का सेवन नहीं करने के संबंध में संकल्प दिलाया गया।

नागरिकों को बताया गया कि शराब बीमारियों का जड़ है ।यह परिवार में कलह पैदा करता है, और परिवार में दूरियों को बढ़ा देता है । यह आगे बढ़ने में बाधक बनता है, इसलिए शराबबंदी कानून का पालन करें एवं अपने राज्य और समाज को विकास में सहयोगी बने। नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में सहयोगी कलाकार कीर्ति कुमारी, मुन्नी कुमारी, अजय सिंह, अखिलेश कुमार, अविनाष कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार आदि थे।

बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड के बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक विमलेश कुमार सुमन से स्पष्टीकरण की मांग की है. मामला इंदिरा आवास से जुड़ा है।

बीडीओ द्वारा भेजे गये ज्ञापांक 783 दिनांक 09/12/2022 में कहा गया है कि गोविन्दपुर पंचायत की हर नारायणपुर गांव में आवास प्लस योजना के तहत आवासों का कराये गये भौतिक सत्यापन में पाया गया कि अजय कुमार पिता राजेन्द्र राजवंशी, मिथलेश राजवंशी पिता राजेन्द्र राजवंशी, विजय कुमार पिता राजेन्द्र राजवंशी, किरण देवी पति विहीन राजवंशी, सरीता देवी पति श्याम सुंदर राजवंशी, मनोज राजवंशी पिता चन्द्रिका राजवंशी, कलावती देवी पति चन्द्रिका राजवंशी नवनीत कुमार पिता दिनेश राजवंशी, लक्ष्मीनिया़ं देवी पति राजकुमार राजवंशी, इन्दु देवी पति धर्मेन्द्र राजवंशी व मनु कुमार पिता स्व उमेश राजवंशी द्वारा आवास का निर्माण नहीं किये जाने के बावजूद आवास सहायक द्वारा आवास पूर्ण बताकर तीनों किश्तों का भुगतान कर दिया गया।

इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा पंचायतों में आवास कार्य का पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। पत्र प्राप्ति के साथ अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से अनुसंशा की जाय। बता दें जिले में आवास योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है जिसकी जांच की आवश्यकता है।