Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

PWC की छात्रा रहीं CISF की ex-DG मंजरी जरुहर बोलीं, लड़खड़ाने से इनकार करने से मिलेगी सफलता

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन ने अपनी पूर्व छात्रा सीआईएसएफ की सेवानिवृत्त डीजी और अमेज़न बेस्ट सेलर बुक ‘मैडम सर’ के लेखिका मंजरी जरुहर द्वारा एक प्रेरक वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अमिता जायसवाल के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात मंजरी जरुहर का पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. द्वारा शाल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सुश्री मंजरी जरुहर पटना वीमेंस कॉलेज के बैच 1968-1971 में अंग्रेजी विभाग की छात्रा थीं।

मंजरी जरुहर ने अपने कॉलेज के दिनों के अपने अनुभव साझा किए कि जब डॉ. सिस्टर एम. लिसेरिया ए.सी. इस कॉलेज की प्राचार्या थीं और कैसे उनसे लगातार प्रोत्साहन प्राप्त किया।
उन्होंने छात्राओं को आत्म-विश्वास रखने और अपने लिए रास्ता खोजने और अपने करियर के प्रति जुनूनी होने के लिए एवम् कठिनाइयों से लड़खड़ाने से इनकार करने के लिए प्रेरित किया।

उनके द्वारा किए गए कार्य के बावजूद उन्होंने स्त्रीत्व होने पर जोर दिया। उन्होंने अपने जीवन से उद्धृत किया “कैसे एक IPS अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने कभी भी अपनी स्त्रीत्व से समझौता नहीं किया।” उन्होंने लड़कियों को करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे सशक्त हो सकें और यहां तक कि पुलिस सेवाओं में भी उन्होंने सीआईएसएफ, अर्धसैनिक बलों, शस्त्र सीमा बल, आदि में शामिल होने जैसे विभिन्न विकल्पों के बारे में बात की। उन्होंने सबसे अधिक संख्या में महिला पुलिस होने के लिए बिहार की प्रशंसा की।

पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम.लिसेरिया ए.सी., डॉ. सहर रहमान, प्रमुख, अंग्रेजी विभाग डॉ. देविना कृष्णा, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग , और अंग्रेजी विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के शिक्षक भी उपस्थित थे । डॉ. शहाला रेहाना , असोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यशाला में करीब 150 छात्राएं भी शामिल हुईं।