Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर पटना बिहार अपडेट

बिहार पुलिस में अगले माह बंपर बहाली, 62 हजार पदों की रिक्ति

पटना : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस में अगले माह तक दारोगा और सिपाही के 62,000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने पिछले दिनों विभिन्न जिलों और अन्य इकाइयों से सिपाही तथा दारोगा के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। अब जिलों व सभी इकाइयों से रिक्तियों का यह आंकड़ा पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हो चुका है।

जो रिक्तियां प्राप्त हुईं हैं उनके अनुसार वर्तमान में राज्य में सिपाहियों के करीब 6500 पद रिक्त हैं। अगले जनवरी माह में हर हाल में सिपाही के इन पदों पर बहाली की अधियाचना केन्द्रीय चयन पर्षद को भेज दी जाएगी। जबकि बताया गया कि 6500 के अलावा बाकी 55 हजार से अधिक पदों पर चरणवार तरीके से बहाली की जाएगी।

55 हजार पदों पर बहाली के लिए पद सृजन का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार बिहार में इस वक्त दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही और चालक सिपाही के करीब 74 हजार पदों का सृजन किया जाना है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने जानकारी दी कि पुलिस विभाग में बहाल किये जाने वाले 56 हजार के आसपास ऐसे पद होंगे जिन्हें सीधी नियुक्ति से भरा जाएगा। दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के अलावा एएसआई और हवलदार के पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा।