पटना/नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश आज शनिवार को अपने गृह जिले नालंदा में ही जनता के गुस्से का शिकार हो गए। कल शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में उनकी सभा में भारी बवाल के बाद आज मुख्यमंत्री नालंदा के एकंगरसराय पहुंचे थे। जब एकंगरसराय से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने लगा तो ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर के साथ उनके काफिले को घेर लिया और सरकार तथा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। अचानक कारकेड की गड़ियां रुक गईंं। ग्रामीण सीएम को वहां से गुजरने नहीं दे रहे थे। वे प्रेम प्रसंग में हुई एक हत्या को लेकर भड़के हुए थे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
मुर्दाबाद के लगे नारे
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज शनिवार को नालंदा जिले में रामभवन गांव स्थित समाजसेवी स्व. रामबाबू के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। वापसी में जब उनका काफिला एकंगरसराय से गुजरा तो वहां लोगों ने उनके काफिले का घेराव कर दिया। बताया जाता है कि हाल ही में एकंगरसराय थानांतर्गत ओरियावां गांव में एक युवक निर्मल कुमार भारतीय का शव हत्या के बाद पेड़ से लटका मिला था। लेकिन एकंगरसराय थाने के अनुसंधान से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बवाल कर दिया।
जब नीतीश का काफिला रोका गया तब ग्रामीण उनकी कार के समीप आकर हंगामा करने लगे। वे मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को रवाना किया। इधर स्थानीय पुलिस ने दाव किया कि युवक निर्मल कुमार की हत्या नहीं, बल्कि उसके द्वारा आत्महत्या की बात अनुसंधान में सामने आई है।