Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

भगवती लाइफ केयर हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का बनेगा मजबूत आधार

– पकरीबरावां प्रखंड के जमुई नवादा रोड पर भगवानपुर के निकट शुरू किया गया अस्पताल

नवादा : स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत आधार तैयार करने में भगवती लाइफ केयर अस्पताल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उक्त बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए ) के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह ने नवादा जिले के पकरीबरावां के अंतर्गत जमुई नवादा रोड फ्रंट पर भगवानपुर पोखर के निकट बने मां भगवती लाइफ केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। अतिथियों को मां भगवती लाइफ केयर हॉस्पिटल के परिवारजनों द्वारा बुके, चादर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है मनुष्य का सबसे बड़ा धन सेहत है।

पकरीबरावां में मां भगवती लाइफ केयर हॉस्पिटल खुलने से पकरीबरावां प्रखंड के लोगों को सहूलियत मिलेगी और बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल में मां भगवती लाइफ केयर हॉस्पिटल के परिवार द्वारा सारी फैसिलिटी मुहैया कराई गई है। हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से जुड़े बृजेश कुमार, गणेश कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार, डीएस पांडे ने बताया कि हॉस्पिटल खुलने से पकरीबरावां और आसपास प्रखंड के क्षेत्र के मरीजों को सुकून मिलेगा।

हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। अब मरीजों को उपचार के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। 24 घंटा सेवा दिया जाएगा ताकि मरीजों को लाभ मिल सके। इस मौके पर नवादा सदर अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद, आईजीएमएस पटना के प्रो.ऋषभ कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ आरपी साहू, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार समेत कई समाजसेवी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट