Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

पकरीबरांवा में पानी के लिए हाहाकार, प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

नवादा : नवादा जिले में पूस माह शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है। आज पकरीबरांवा प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी से सटे पकरी गांव के महादलितों ने पानी के लिए प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। इस गांव के वार्ड नंबर 1 के संजय पासवान ने बताया कि इस वार्ड में लगभग 150 महादलित हैं। जहां मात्र एक पहाड़ी चापाकल अभी चल रहा है। अधिकांश घरों का जलस्तर नीचे जा चुका है। लोग कई-कई दिनों से न तो नहा पाए हैं, और न ही मवेशियों को पीने का पानी मिल रहा है। वार्ड नम्बर 2 के राजेन्द्र रविदास, आशा देवी, बच्ची देवी, सुदमिया देवी सहित कई दर्जन महादलितों ने कहा कि इस टोले में लगभग एक सौ घर महादलित परिवार के लोग रहते हैं। परन्तु एक भी कामयाब सरकारी चापाकल नही है। कुछ घरों में चापाकल हैं, परन्तु पानी ही नहीं गिरता है। अत: लोगों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी तो महिलाओं को उस वक्त उठाना पड़ता है जब वह शौच को जाती हैं। गांव के लोगों का कहना है कि वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगते थक गए, पर कोई सुनने को तैयार ही नहीं। पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगती। अगर यही हाल रहा तो हमलोग नवादा-जमुई पथ को अनिश्चित काल के लिए जाम कर देंगे।