बिहार से निकलकर देश व दुनिया में नाम रोशन करने वाले माटी के लाल सर्वेश तिवारी को सर्वसम्मति से इंडो व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया है। यह जानकारी डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के महासचिव हारून रशीद ने दी।
डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुपस्थित सदस्यों ने दूरभाष के माध्यम से व मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से सोसायटी की सहयोगी संस्था इंडो व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए चैयरमैन के रूप में सर्वेश तिवारी के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
सर्वेश कुमार तिवारी ने पद संभालते हुए कहा “मैं खिलाड़ियों के उत्थान, उत्साहवर्धन के लिए आवश्यक कार्य करता रहूँगा।मुझे गर्व है कि आप सब ने मुझे चैयरमैन के रूप में चयन किया है। निशक्तजन समाज के विभिन्न पायदानों पर आगे आये, इसके लिए मेरा हमेशा से प्रयास रहा है, इस जिम्मेदारी के बाद मैं इसे और मेहनत व ईमानदारी से निभा पाऊंगा। इनके भविष्य को संवारकर उन्हें आगे लाना मेरा एक सपना भी है।”
सर्वेश तिवारी के चेयरमैन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सोसायटी के महासचिव हारून रशीद ने कहा कि यह हमारे लिए गौरवान्वित होने की बात है कि वह हमारे चेयरमैन होंगे। ऐसा आप सब सदस्यों के सहयोग से ही संभव हो सका है। हमें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन निशक्तजनों के हित में बेहतर कार्य करेगी जिससे निशक्तजन आगे बढ़ सकेंगे।
डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी की ओर से 2007 से शारीरिक रूप से निशक्तों की भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम का संचालन किया जा रहा है। इस टीम ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका,नेपाल, मलेशिया व सिंगापुर की यात्राएं की हैं। इन विकलांग खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करते हुए भारत का परचम भी लहराया है। भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम एशिया कप की विजेता भी है जिसमें पांच देशों की टीमों ने भाग लिया था। इसके साथ ही, इंडो व्हीलचेयर क्रिकेट टीम एसोसिएशन में चेयरमैन के रूप में सर्वेश तिवारी ने पदभार ग्रहण किया। उनके नेतृत्व में जल्द ही टीम कोलंबो, श्रीलंका मुकाबले के लिए जाएगी।
(प्रशांत रंजन)