नयी दिल्ली : 1 दिसंबर यानी कल गुरुवार से भारत के आम लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। आरबीआई देश में भुगतान करने के तौर-तरीकों को और भी सुरक्षित तथा आसान बनाने के लिए कल से भारत का रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च करने जा रहा है। फिलहाल यह लॉन्च पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही हो रहा है। इसके तहत अब आपको जेब में कैश लेकर चलने की जरूरत रहेगी। खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी भी कर सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में इसे भारत के चार शहरों और चार बैंकों में लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसे नौ और शहरों में लागू किया जाएगा। बताया गया कि जहां अब तक भारत में आम—अवाम आपसी लेन—देन में कागज के बने नोट या फिर आनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल खरीदारी आदि में किया करते हैं। लेकिन डिजिटल रुपये के आने से अब यही काम काफी आसान रूप में कर सकेंगे। इसके लिए रुपये की तरह दिखने वाला डिजिटल नोट जारी किया जाएगा जो आरबीआई द्वारा चुने गए बैंकों से अपको मिलेगा।
यह भी बताया गया कि डिजिटल रुपये को रखने के लिए बैंक ग्राहकों को डिजिटल वॉलेट भी मुहैया कराएंगे। इसे मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस में स्टोर किया जा सकेगा और ग्राहक इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की खरीदारी में कर सकेंगे। किसी ऑनलाइन भुगतान की तरह ही डिजिटल रुपये से लेन-देन किया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों के मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट इन्स्टॉल किया जाएगा, जिसमें इस डिजिटल करेंसी को रखा जा सकता है।