शादी के नाम पर तिगुने उम्र के दूल्हे को बेच दी नाबालिग बेटी, गिरफ्तार
पटना/अररिया : गरीबी और पिछड़ापन बिहार की तकदीर बन गई है। कोई शासन, कोई सरकार आये, जाये, लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ता। इस गरीबी और पिछड़ेपन की जीती जागती हकीकत यहां के समाज में नित घटने वाली मजबूरी की दास्तानों में आये दिन प्रकट हो जाती है। ऐसी ही एक सनसनीखेज हकीकत अररिया में सामने आई है जहां महज 12 हजार रुपये के लिए एक कलयुगी मां ने अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी को बेच दिया। वह भी शादी के नाम पर। लड़की की शादी दो दिन पहले ही उससे एक तिगुने उम्र के मर्द के साथ कर दी गई।
वाकया अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव की है। जानकारी के अनुसार मध्यस्थ दलालों ने लड़की की मां को पैसे का लालच देकर उससे तिगुनी उम्र के शख्स से ब्याह देने के लिए तैयार कर लिया। सारा सौदा नाबालिग बेटी के पिता की गैरमौजूदगी में किया गया। जब बाप को सारे मामले की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंच गया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीती देर रात को छापा मार कर इस शादी में बीचवान की भूमिका निभाने वाले दलाल और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि हांसा गांव के जीवन मंडल ने उसी गांव के गुलटेन मंडल की नाबालिग लडक़ी की मां को रुपये का लालच देकर शिकारपुर थाना क्षेत्र के 35 साल के रामबाबू यादव से शादी के लिए राजी कर लिया। मामला खुलने के बाद रानीगंज पुलिस ने शादी के लिए पहुंचे दूल्हे व दलाल को हांसा गांव में छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया।