बार-बार एक ही गलती दोहरा रही कांग्रेस, अब खड़गे ने PM मोदी को कहा ‘रावण’
नयी दिल्ली : कांग्रेस एक गलती बार-बार दोहरा रही है जिसका उसे चुनाव दर चुनाव भारी खामियाजा उठाना पड़ा है। फिर भी आदत ऐसी कि वह छूट नहीं रही। अब एक बार फिर कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में वही गलती कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी को सीधे—सीधे रावण कह डाला। खड़गे ने मोदी के लिए अभद्र और धर्म आधारित जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसका असर आने वाले चुनाव परिणामों पर पड़ने की पूरी जमीन उन्होंने तैयार कर दी। चुनावी जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा कि क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं? मुझे समझ नहीं आता। इससे पहले रविवार को सूरत में जनसभा के दौरान खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताया था।
पीएम मोदी पर ताजा बयान में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर। क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता। लेकिन खड़गे के इस बयान के बाद जहां पूरे गुजरात में प्रतिक्रिया शुरू हो गई, वहीं भाजपा ने हाथोंहाथ इसे सोशल मीडिया और अन्य मंचों से आम लोगों के बीच उनके लोकप्रिय नेता के बारे में कांग्रेस के बुरे और पूर्वाग्रहपूर्ण रवैये के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया।
भाजपा ने तो गुजरात वासियों को अपने वोट के माध्यम से कांग्रेस को जवाब देने के लिए अपील तक कर डाली है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना गुजरात का घोर अपमान है। सबसे पहले कांग्रेस की चीफ रह चुकीं सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। आखिर इन लोगों को क्या मिलता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण कहा है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। मालूम हो कि इससे पहले के चुनावों में भी कांग्रेस के जयराम रमेश और अन्य कद्दावर नेता पीएम मोदी को अपमानजनक संबोधन दे चुके हैं जिसका खामियाजा पार्टी को बुरी हार के तौर पर उठाना पड़ा था।