Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

रेल ईंजन, लोहा पुल के बाद अब चारों ने बीच पटना से गायब कर दिया मोबाइल टॉवर

पटना : बिहार के चोर नित नई तरक्की का रिकार्ड बना रहे हैं। एक—एक से एक इनोवेटिव आइडिया इन चोरों के पास है। तभी तो कभी रेल ईंजन तो कभी लोहे का वर्षों पुराना पुल ही उड़ा ले जाने का कारनामा इन्होंने पूर्व में दिखाया था। अब इन चोरों ने राजधानी पटना के बीच शहर से एक मोबाइल कंपनी का टॉवर ही गायब कर देने का रिकार्ड कारनामा अंजाम दिया है। पटना शहर के गर्दनीबाग थानांतर्गत लालपुर राजपुताना इलाके में चोरों ने इस नटवरी कारने को दिनदहाड़े बखूबी अमली जामा पहनाते हुए मोबाइल टॉवर का एक—एक नट बोल्ट और पूरा लोहे का ढंचा खोलकर ढो लिया।

मोबाइल टावर कंपनी को लगाया 20 लाख का चूना

टावर चोरी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के स्टाफ ने गर्दनीबाग थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिये अपने शिकायत पत्र में कंपनी स्टाफ ने बताया है कि चोरों ने खुद को मोबाइल टावर कंपनी का कर्मी बताकर टावर खोला और उसे दो दिनों में पूरा खोलकर ले गए। कंपनी स्टाफ ने यह भी बताया कि समूचे टावर का अनुमानित मूल्य करी 20 लाख रुपए है। उसने आसपास के लोगों से जुटाई जानकारी का हवाला देते हुए शिकायत पत्र में बताया कि चोरों ने मोबाइल टावर को ढोने के लिए एक पिकअप गाड़ी का इस्तेमाल किया जिसपर लाद कर वे टावर समेत भाग गए।

कंपनी का कर्मी बन खोल ले गये मोबाइल टावर

यह भी जानकारी मिली कि चोर जब टावर के पास पहुंचे तो उनसे जमीन मालिक ने पूछताछ की थी। जब जमीन मालिक ने उनसे बकाया किराया मांगा तो चोरों ने उससे कहा कि कंपनी बंद हो गई है और टावर को खोलकर ले जाना है। इसे स्क्रैप में बेचकर आपका पैसा वापस करने का आदेश कंपनी ने दिया है। इसके बाद जमीन मालिक को उनपर कोई शक नहीं हुआ और उसने उन्हें टावर खोलने दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मालूम हो कि इससे पहले रोहतास में करीब 7 माह पूर्व चोरों ने सिंचाई विभाग के लोहे का पुल ही गायब कर दिया था। कुछ इसी तरह की एक अन्य घटना में चोरों ने समस्तीपुर रेल मंडल और बिहार विभिन्न ​रेलवे स्टेशनों के बाहर डिस्प्ले के लिए लगाए गए रेल ईंजन को ही खोलकर गायब कर दिया था।