Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिला स्तरीय बाल दरबार कार्यक्रम आयोजन

नवादा : श्रम कार्यालय के सभागार में एक्सन एड यूनिसेफ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बाल दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, डीपीआरओ, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में 40 बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। बाल दरवार कार्यक्रम में अकबरपुर, हिसुआ, नवादा सदर, वारिसलीगंज तथा नरहट के 10 पंचायतों के द्वारा 40 बच्चों को महादलित विकास मिशन के तहत जिला स्तर पर किशोर-किशोरियों का चयन किया गया था।

बाल दरबार कार्यक्रम में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक सहायक निदेशक बाल संरक्षण विकास पांडेय ने किशोर-किशोरीयों के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रकाश डाला गया जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार तथा डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित किशोर-किशोरियों को दिया गया।

डीपीआरओ ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना किशोरियों के लिए सबसे उपयोगी और महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत बच्चियों के जन्म से लेकर स्नातक करने तक 50 हजार रूपये तक की राशि बालिकाओं के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वाबलंबन के लिए दी जाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रुण को रोकना, कन्या के जन्म का निबंधन, सम्पूकर्ण टीकाकरण, बालिका षिक्षा को बढ़ावा तथा बाल विवाह पर अंकुश लगाना है।

इंटर करने के पश्चात अविवाहित बालिकाओं को 10 हजार रूपये एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर 25 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है। मौके पर एक्सन एड के जिला समन्वयक अरविंद कुमार, प्रखंड समन्वयक जेवा वसी, नरेश पासवान, बाल संरक्षण के कुमारी संगीता, प्रेम प्रकाश तथा विकास मित्र अरविन्द कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय राइफल्स शूटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी चालू गुप्ता

नवादा : आज के दौर में बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि बरदान साबित हो रही है , बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में कम संसाधन के बावजूद जिले के वारिसलीगंज की बेटियां प्रखंड और जिला का नाम रौशन कर रही है। खेल क्षेत्र में प्रखंड की बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर लोहा मनवाया है।

ग्रामीण क्षेत्र में पली बढ़ी एवं पगडंडियों से होकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले को गौरवांवित कर रही है, चाहे फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी हो या रग्बी आदि खेलों में रजत और सिल्वर पदक प्राप्त कर जिले व राज्य का मान बढ़ा रही है।अभी कुछ दिन पहले वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की बेटी शालू का चयन 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप इन राइफल्स इवेंट्स के लिए बिहार की टीम से हुआ है, जो वारिसलीगंज और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है।

केरल के त्रिवेन्द्रम में अगामी 20 नबम्बर से 9 दिसम्बर तक चलने वाले शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शालू को 1 दिसम्बर को केरल के लिए रवाना होना है, परन्तु शालू को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है, उसे आर्थिक सहायता के लिए कोई सहयोगी नहीं मिल रहा है। इस दौरान शालू के स्वजनों ने बताया कि डीएम को भी मैसेज किया, परन्तु अब तक कोई जबाब नहीं मिल सका है, जिससे वह मायूस है।

ज्ञात हो कि शालू गुप्ता के पिता जीवन लाल गुप्ता वारिसलीगंज बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं, हालांकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है। बता दें कि 31 अगस्त 2022 को नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में आयोजित 32वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के बदौलत अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवा चुकी है, जबकि बंगाल में आयोजित 6वीं ईस्ट जोन शूटिंग चौम्पियनशिप में भी भाग ले चुकी है।

शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप ऑफ इंडिया ने बिहार से प्रतिनिधित्व करने का अवसर शालू को दिया है। शालू केरल में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पटना में रहकर चेतन आनंद के प्रशिक्षण शिविर में हुनर सीख रही है। बहरहाल शालू को सहयोग की जरूरत है, जो इसके सपनों को पंख दे सके, शालू के राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप में भाग लेने पर वारिसलीगंज के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों सहित क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि पिछले वर्ष वारिसलीगंज पटेल नगर मुहल्ले की बेटी आरती ने अंदर 19 रग्बी चौंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत तथा इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल लाने में सफल रही है।

ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर काटा बबाल, जाम में घंटों फसा रहा एम्बुलेंस, कराहता रहा मरीज

नवादा : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक दुधारू गाय की मौत हो गई। गाय की मौत बाद ग्रामीणो ने नवादा-जमुई पथ को घंटो जाम कर जमकर बबाल काटा।

घटना नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास घटी। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी एक भी नहीं सुनी।ग्रामीण जर्जर तार बदलने और मुआवजा की मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार का तार को 440 वोल्ट की तार में जोड़ देने से प्राय इस तरह की घटना होते रहती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों पर रूपये की मांग कर तार को बदलने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि कन्हाई नगर मुहल्ला निवासी सरयुग यादव की गाय अन्य दिनों की तरह सड़क किनारे चर रही थी तभी गाय विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई, जिससे गाय की मौत घटना स्थल पर हो गई।

गौ पालकों की गुस्सा इतना अधिक थी की एम्बुलेंस को भी घटों जाम में रोके रखा। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में विफल रही पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दिया, उसके बाद जाम स्थल पर पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कर वाहनों का परिचाल शुरू कराने में सफल हुए।

वारिसलीगंज चीनी मिल बचाओ, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्त्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

नवादा : तीस वर्षों से बन्द पड़ी जिले के एक मात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल को पुनः नये सिरे से चालू करवाने को ले किसान-मजदूर कमिटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने सोमवार को डीएम उदिता सिंह से मिलकर ज्ञापन सौपा।

सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल वारिसलीगंज पश्चिमी के जिला पार्षद अंजनी कुमार, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, सौर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राउत, सुमन कुमार, कार्यानंद सिंह तथा रंजन सिंह ने मांगो से सम्बन्धित स्मार पत्र सौंपा।

डीएम को सौपे आवेदन में कहा गया है कि वारिसलीगंज विधान सभा में शामिल काशीचक व पकरीबरावा क्षेत्र के किसान-मजदूर व जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक आयोजित कर सर्वसम्मत निर्णय लिया गया है कि स्थानीय बन्द चीनी मिल को फिर से नये सिरे से चालू करने के लिए आंदोलन चलाया जाय। वहीं जबतक सरकार द्वारा मिल को फिर से चालू कराने का आश्वासन नहीं दिया जाता है, तबतक मिल कि परिसंपत्तियों को मिल से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।

मिल बचाओ संघर्ष कमिटी से जुड़े प्रतिनिधियों ने डीएम को इस बात को सूबे के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने का निवेदन किया। गौरतलब हो कि वारिसलीगंज की 30 वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल की जमीन को सरकारी स्तर से वियाड़ा के हाथों सौंप दी है।

प्रसव बाद महिला की मौत, परिजन मर्माहत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए आयी महिला की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया। बाद में अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारियों के समझाने बूझाने के परिजन शांत हुये और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये। नवजात फिलहाल स्वस्थ्य बताया गया है।

बताया जाता है कि भायजीभीता गांव के अजय यादव ने अपनी पत्नी रिंकू देवी की प्रसव वेदना के बाद रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। सुरक्षित प्रसव के कुछ देर बाद रिंकू की मौत हो गयी।

मौत से आहत परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। सूचना के आलोक में पहुंचे अंचल अधिकारी अनील कुमार व थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने समझा बूझाकर परिजनों को शांत कराया। मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। नवजात शिशु फिलहाल स्वस्थ्य बताया गया है।

अधिवक्ता पर कार्रवाई के पूर्व सूचित करने का किया अनुरोध

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के पूर्व संघ को सूचित करने का अनुरोध किया है। इससे संबंधित पत्र आरक्षी अधीक्षक को भेजा गया है।

महासचिव संत शरण शर्मा द्वारा भेजे गए पत्र में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा है कि निर्णय में स्पष्ट है कि किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध कार्रवाई के पूर्व अधिवक्ता संघ को सूचित किया जाना अनिवार्य है। आदेश का अनुपालन कई जिलों में आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने उक्त आदेश के आलोक में कार्रवाई के पूर्व संघ को सूचित किये जाने का अनुरोध एसपी से किया है।

रजौली के दो विद्यालयों के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत आज रजौली प्रखण्ड मुख्यालय के दो प्राथमिक विद्यालयों में पाठ्य सामग्री का वितरण किया। विधायक प्रकाशवीर की उपस्थिति में सैकड़ो बच्चों को कॉपी किताब बैग आदि उपलब्ध कराये गए।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत पूर्व राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देशानुसार पुरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रस्ट के द्वारा अभी तक सैकड़ों सरकारी विद्यालयो में संपूर्ण पाठ्य सामग्री वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती जरूरत है उसको निखारने की।

ट्रस्ट की पहलकदमी की प्रसंशा करते हुए उन्होंने नवादा राजद विधायक विभा देवी के प्रति आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्हीं के निर्देश से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वितरण कार्य में ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी अमित कुमार, सुंदर यादव, ललन सिंह, छोटे सिंह के अलावे क्षेत्रीय कार्यकर्ता उदय सिंह, नाववशिश मुखिया, गोपाल यादव आदि शामिल थे ।

मजदूरी के लिए चेन्नई जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कियूल-गया रेलखंड पर स्थित तिलैया स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरीहार गांव निवासी मुन्ना साव के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक सोनू के पिता मुन्ना साव ने बताया कि सोनू चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था। गया स्टेशन के लिए हिसुआ से ट्रेन बैठने के बाद सोनू घर फोन कर जानकारी दी थी कि हिसुआ से ट्रेन खुल गई है। इसी बीच सुबह में तिलैया स्टेशन मास्टर ने फोन किया कि सोनू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोनू चेन्नई में होटल में काम करता था। छठ पूजा में वह घर आया था। त्यौहार खत्म होने के बाद वह चेन्नई जा रहा था। कामकाज कर मृतक अपने घर के परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पिता गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं।चेन्नई जाने के क्रम में ही यह घटना घटी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही युवक के शव को बरामद किया गया। पहचान होते ही परिवार को सूचना दी गयी। इसके बाद परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

कोरोना काल ने समझाया पेड़- पौधों का महत्व, लोगों को किया जागरूक

नवादा : जल जीवन हरियाली, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, सरकार की इस मुहिम के तहत गायत्री जन कल्याण संस्थान के बैनर तले वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पाण्डेय अभिमन्यु कुमार द्वारा यह संदेश दिया गया कि आज भले ही विश्व पर्यावरण दिवस नहीं है ,मगर कोरोना काल ने हमे एहसास कराया कि पर्यावरण के प्रति पूरे साल हमें सजग रहना होगा,तभी हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर पाएंगे।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव पाण्डेय अमरेंद्र कुमार द्वारा लोगों से सप्ताह अथवा महीने में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए जाने का अपील किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक बड़ा पेड़ 21 किलो कार्बन डाई आक्साइड सोखता है और सालभर में लगभग 10 लोगो के लायक ऑक्सीजन देता है, इसलिए जहां जगह उपलब्ध हो चाहे छत हो ,अहाता हो या सड़क किनारे वहां आप सभी एक पेड़ अवश्य लगाएं। इस अवसर पर तेतर मांझी,उमेश मांझी इत्यादि उपस्थित थे।

26 तक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा विशेष जांच

नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर दिनांक 21.11.2022 से 26.11.2022 तक निरीक्षण किया जायेगा। मुख्य सचिव, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में 46 पदाधिकारियों के द्वारा चिन्हित पंचायतों में सरकार के सभी योजनाओं का सघन जाॅच कराया जा रहा है।

जिसमें शिक्षा अन्तर्गत विद्यालयों में शिक्षिकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति विवरणी की जाॅच, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय में पोशाक, पाठ्य पुस्तक, छात्रवृति, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय भवन एवं पाठ्य कक्षा की स्थिति, विद्यालय में स्थित खेल मैदान एवं खेल सामग्री की जाॅच, स्मार्ट क्लास उन्नयन योजना की जाॅच, विद्यालय में शौचालय की स्थिति, विद्युत एवं जल आपूर्ति की स्थिति की जाॅच की जा रही है।

पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल में डाॅक्टरों की उपस्थिति की जाॅच, अस्पतालों में एएनएम एवं अन्य चिकित्सीय कर्मियों की उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, बेड एवं बेडसीट की स्थिति, बाथरूम, ओटी, ड्रेसिंग रूम, डिलीवरी रूम की जाॅच की जा रही है साथ ही जनता से फिडबैक लिया जा रहा है।

आईसीडीएस से संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका/सहायिका एवं बच्चों की उपस्थिति, पोशन आहार की गुणवत्ता, जननी स्वास्थ्य पोषन, पोशाक, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की स्थिति, खेल मैदान एवं खेल सामग्री की स्थिति, शौचालय की स्थिति, विद्युत एवं जल आपूर्ति की स्थिति आदि की जाॅच की जा रही है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रावास अन्तर्गत छात्रावास भवन की स्थिति, कमरा/बेड आदि की स्थिति, शौचालय की स्थिति, खाद्य सामग्री की आपूर्ति, छात्रावास अधीक्षक/केयर टेकर की उपस्थिति, विद्युत एवं जलापूर्ति की स्थिति की जाॅच की जा रही है साथ ही छात्रों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जन वितरण प्रणाली में अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली केन्द्र में खाद्य अनाज की स्थिति, खाद्य अनाज वितरण, खाद्य अनाज की गुणवत्ता की जाॅच की जा रही है।

ग्रामीण जल आपूर्ति में जल आपूर्ति प्रक्रिया, वार्ड का अंतिम घर तक पाईप से जल आपूर्ति, वार्ड में जल आपूर्ति से वंचित घरों की संख्या, उपभोक्ता शुल्क से संग्रहण की स्थिति, रिपेयर कर्मी की उपलब्धता, पेयजल लाॅगिंग, चापाकल की स्थिति की जाॅच की जा रही है तथा जनता का फीडबैक लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री गली नली योजना अन्तर्गत सड़कों की पूर्णता एवं रख-रखाव की जाॅच तथा आरडब्लूडी सड़कों की पूर्णता एवं रख-रखाव की जाॅच की जा रही है।

पंचायत सरकार भवन अन्तर्गत पंचायत सरकार भवन, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति की स्थिति, आफिस के कर्मचारी एवं पंचायत सचिव के पंचायत भवन में बैठने की स्थिति, डाटा इन्ट्री आपरेटर एवं सीएससी की उपस्थिति की जाॅच की जा रही है साथ ही पदाधिकारियों द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थिति की जाॅच की जा रही है।

निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पंचायत आवंटित किया गया। इसके तहत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया जा जायेगा।

श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा काशीचक प्रखंड के रेवरा जगदीशपुर पंचायत में, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता काशीचक प्रखंड के बेलड़ पंचायत, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता काशचक प्रखंड के पार्वती, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर रजौली प्रखंड के सिरोडावर पंचायत, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत में जाॅच के लिए पंचायत चिन्हित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय पूर्वा0 10ः00 बजे से 02ः00 बजे अप0 तक एवं जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालन का समय प्रातः 07ः00 बजे से 01ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित पदाधिकारी पंचायत सरकार भवन स्थित आरटीपीएस काउन्टर की जाॅच कर रहे हैं। यह सघन जाॅच दिनांक 26 नवम्बर 2022 तक लागातार चलता रहेगा।