नयी दिल्ली : एक बेहद ही हैरान करने वाले मामले में एक बाइकर ने चालान कटने से पहले ही पुलिस से उसका चालान काटने वाली मशीन ही छीन ली और बाइक समेत भाग निकला। घटना राजस्थान के जोधपुर शहर की है जहां एक मुख्य चौराहे पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे शख्स को मुख्य चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने रोका। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान काटने की बात कही। फिर जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के जवान ने इसके लिए अपनी पोस मशीन निकाली, अचानक बाइकर ने उसे धक्का दे दिया और पोस मशीन लेकर बाइक से भाग निकला।
अचानक धक्का दिये जाने से ट्रैफिक जवान का असंतुलन बिगड़ गया था और वाहनों की भीड़ में वह सड़क पर गिर पड़ा। पूरा वाकया चौक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।किसी ने इसका फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसपर लोग तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं। घटना आज सोमवार की सुबह ही चीरघर चौराहे के पास का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइकर की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना में चोटग्रस्त हुए पुलिस जवान को अस्पताल भेजा गया हैं जहां उसकी मरहम—पट्टी की जा रही है।