बैंक लूट और पुलिस अफसरों की हत्या करने वाले दो बिहारी गैंगस्टरों को वाराणसी पुलिस ने मार गिराया
पटना/लखनऊ : वाराणसी पुलिस ने बिहार के दो गैंगस्टरों को आज सोमवार की सुबह एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया। ये दोनों शूटर्स बिहार में बैंक लूट और पुलिस अधिकारियों की हत्या कर हथियार लूटने के आरोपी हैं। यूपी के वाराणसी रिंग रोड पर आज पुलिस ने इन्हें एक गुप्त सूचना पर घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने आखिर दो कुख्यातों को मार गिराया। जबकि मौके से इनका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों अपराधी और मौके से भागा इनका साथी पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर स्थित हाजत से पिछले साल फरार हो गए थे। बताया जाता है कि तीनों समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर थाना के एक गांव के रहने वाले हैं। करीब पांच वर्षों से इन तीनों आतंक मचा रखा था। मारे गए अपराधियों के नाम रजनीश कुमार, मनीष कुमार और मौके से भागे अपराधी का नाम ललन कुमार बताया जा रहा है। वर्ष 2017 में इन तीनों ने बेलछी थाना थेत्र में पीएनबी बैंक की शाखा से सुरक्षा गार्ड और चालक समेत कुल तीन लोगों की हत्या कर 60 लाख रुपए लूट लिये थे। इससे पहले इन तीनों ने एक दारोगा और एक एएसआई की भी हत्या कर दी थी।