Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

20 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

आयुष्मान लाभार्थियों का हुआ लाइव ऑडिट, प्रत्येक माह कम से कम 20 मरीजों का किया जाएगा ऑडिट

मधुबनी : आयुष्मान भारत बीमा योजना में फर्जीवाड़ा रोकने तथा क्रॉस मूल्यांकन के लिए जिला स्तरीय टीम ने हरसन हॉस्पिटल में 3 मरीजों का लाइव ऑडिट किया गया, साथ ही लाभार्थी को मिलने वाले सुबिधा का लाभ का भौतिक सत्यापन किया।

विदित हो कि योजना के तहत बिहार के कई जिलों में योजना के तहत नाम किसी का और इलाज किसी और का हो रहा था इसी के सत्यापन को लेकर लाइव ऑडिट किया गया। इस बाबत डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया की योजना से संबंधित अस्पतालों के द्वारा किए इलाज की उचित प्रक्रिया, पोर्टल में जिस मरीज का नाम अंकित है, उसी मरीजों का इलाज हुआ है या नहीं की जांच की गई।

जिलास्तर पर एंटी फ्रॉड यूनिट का किया गया है गठन

उन्होंने बताया योजना से संबंधित जिलास्तर पर गठित एंटी फ्रॉड यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें वरीय उप समाहर्ता कुमारी आरती, नोडल पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर के रूप में नामित अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन, जिला आईटी मैनेजर प्रभाकर रंजन का संयुक्त टीम गठित किया गया है, जिसके तहत राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कमेटी के पास जाने वाली हर शिकायत की जांच जिला स्तर पर बनी कमेटी जाँच करता है।

जांच कमेटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर ही स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट तथा राष्ट्रीय फ्रॉड यूनिट के द्वारा उचित कार्रवाई की जाती हैं। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी को पूर्व में प्रशिक्षित भी किया गया है। इस यूनिट का मकसद जिला अंतर्गत आयुष्मान योजना से संबंधित सभी सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों की तरफ से भेजे जाने वाले संदेहास्पद मामलों (लाभार्थी एवं अस्पतालों) का जांच करना है ताकि फर्जीवाड़ा को रोका जा सके।

शिकायत दर्ज करने के लिए डीआरजीसी का गठन 

जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन ने बताया डिस्ट्रिक्ट एंटी फ्रॉड यूनिट के अलावा जिले में डीआरजीसी (डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस रेड्रेसल कमिटी) का गठन किया गया है, जहां लोग योजना से संबंधित ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

जिसके तहत किसी भी तरह का शिकायत जैसे पात्र लाभार्थी का कार्ड बनने में परेशानी, चिकित्सा सुविधा में परेशानी, या इलाज में अस्पतालों द्वारा पैसे का मांग उसका समाधान कमेटी के द्वारा किया जाता है। इस कमेटी का अध्यक्ष जिला पदाधिकारी को बनाया गया है उपाध्यक्ष सिविल सर्जन को बनाया गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक को डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस नोडल ऑफिसर व सदस्य सचिव, एक जिलास्तरीय पदाधिकारी भी हैं, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा नामित किया गया है इसके अतिरिक्त एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सदस्य हैं।

शिकायत का निवारण ससमय होगा : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम की एक विशिष्ट पहलू के तहत मधुबनी जिले में जिला स्तरीय एंटी फ्रॉड यूनिट (डाफू) व डीआरजीसी का गठन किया गया है, जहां लोग योजना से संबंधित अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उसका निराकरण ससमय ऑफलाइन तथा ऑनलाइन किया जाएगा, जो संदेहास्पद मामलों पर निगरानी रखेगा।

हत्या के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के फुलपरास मे स्थानीय थाना कांड संख्या-522/22 के दो हत्या के आरोपी को दो देसी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस तथा 6 खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। अनुमंडल परिसर मे एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता मे बताया की विगत 5 नंवर को थाना क्षेत्र के बरुवार निवासी गुलजार मिया को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होने कहा कि कपिल यादव उर्फ बाबा और नवल यादव दोनो थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्होंने कहा की रविवार को दो और आरोपी थाना क्षेत्र के सिसवाबरही तथा रम्भु यादव बहरुआ निवासी को 2 देसी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस तथा 6 खोखा के साथ बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा की गिरफ्तार किये गए आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या मे प्रयुक्त किये गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।

केंद्र सरकार मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है : पूर्व सांसद

मधुबनी : जिले के बिस्फी मे सीपीआई अंचल परिषद की विस्तारित बैठक अंचल मंत्री महेश यादव की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के खंगरैठा प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई। बैठक में पार्टी के 24वें महाधिवेशन के फैसलों की रिर्पोटिंग पूर्व सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा देश में मजबूत वामपंथी प्रगतिशील सरकार की आवश्यकता है। देश की जनता परेशान एवं तबाह है, महंगाई बेतहाशा है।

बेरोजगारी चरम पर है नौजवान आत्महत्या कर रहे है। किसान खेती छोड़ कर मजदूरी के रहे है, केंद्र सरकार मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। पूंजीवादी शक्तियों को आर्थिक-राजनीतिक रूप से मजबूत किया रहा है। वैसी परिस्थिति में भाकपा के संगठन को मजबूत कर जनता के सवाल पर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। बेरोजगारी एवं शिक्षा के सवाल पर सरकार के गरीब विरोधी नीति के खिलाफ लगातार आंदोलन करना समय का पुकार है और वह आंदोलन पार्टी के तेवर को आक्रामक कर ही किया जा सकता है। महाधिवेशन में राजनीतिक एवं सांगठनिक फैसलों को शाखा तक बैठक कर ले जाने की जरूरत है।

बिस्फी पार्टी का अपना जमीन है, संगठन को जागृत करते हुए आगामी चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की योजना अभी से बनाने की जरूरत हैं। बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण ने कहा देश महिलाएं असुरक्षित है शोषण अत्याचार, हिंसा की शिकार महिलाएं हासियें पर है। केंद्र सरकार के पार्टी में विधायक व सांसदों एवं कई कार्यकर्ताओं को महिलाओं के ऊपर अत्याचार में जेल भेजा जा चुका है।सरकार महिला,किसान,मजदूर्ण,छात्र नौजवान विरोधी है।

वहीँ, पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला एवं बिस्फी विधान सभा भाकपा का संघर्ष, आंदोलन, त्याग एवं शहीदों का है। मजदूरों एवं किसानों को गोलबंद कर छात्रों नौजवानों के बीच जाकर उन्हें भाकपा के आंदोलन से जोड़ने के लिए गांव गांव एवं पंचायत पंचायत अभियान चलाने की योजना बनाई जाएगी। बैठक में बालबोध यादव, बिंदेश्वर सहनी, अभन्यु यादव, रामविलास पासवान, सुरेश यादव, भोगी मंडल, रामावतार यादव, अरुण पंडित, यदुनंदन झा, रामबाबू यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए।

चार बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव से चार बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोच लिया गया। बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर नूरचक गांव निवासी शांति देवी को चार बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बाल मजदूर उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाई गई, यूनिसेफ की टीम एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड क्षेत्र में एवं कलुआही चौक पर रविवार की शाम यूनिसेफ चाइल्ड राइट वीक के तहत नाबालिक बच्चों से मजदूरी करने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत कलुआही चौक के सभी दुकानदारों को बाल मजदूर नहीं रखने का चेतावनी देते हुए जागरूकता फैलाया गया।

चाइल्डलाइन के पदाधिकारियों ने जगह जगह पोस्टर एवं स्टिकर लगाकर छोटे एवं नाबालिक बच्चों से बाल मजदूर कराने पर सख्त रोक लगाने का आदेश दिया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सन्नी कुमार, परितोष कुमार तथा प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे। इन लोगों ने कलुआही चौक एवं अगल-बगल मे घूम-घूम कर आम लोगों को बाल मजदूरी नहीं करने की शपथ दिलायी।

चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को चाइल्ड दोस्ती संबंधित बैंड हाथ में बांधा गया। चाइल्डलाइन के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, बच्चों का स्थान स्कूल एवं खेलकूद के मैदानों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को होटल, ढाबा, गैरेज आदि में काम ना करने दें। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से बढ़ाना हम लोगों को जिम्मेवारी है।

सभी बच्चों को पूर्ण शिक्षा दिलाया जाए उसका बचपन नहीं छीना जाए। चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी कलुआही चौक से होते अगल बगल के गांव एवं प्रतिष्ठानों मैं जानकारी देते हुए शपथ पत्र भरवाया। पदाधिकारियों ने कहा बाल श्रमिकों से किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में काम कराया जाएगा तो किशोर संप्रति शोध एवं विनियम अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैरकानूनी है। बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक की सख्त कारावास का प्रावधान कानून में है।

सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा एम.सी. मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार 1996 के आदेश के आलोक में नियोजको से 20 प्रति बालक श्रमिक की दर से अलग से राशि की वसूली की जाएगी, जो जिला पदाधिकारी के पद नाम से संधारित जिला बाल श्रमिक पूर्णवास कल्याण कोष में जमा किया जाएगा। इस राशि को जमा नहीं करने पर वाले नियोजक के विरोध सर्टिफिकेट केस या नीलाम पत्र दायर का अलग से दायर किया जाएगा।

वैसे लोगों पर सख्त कठोर कानूनी कारवाई किया जाएगा। कलुआही चौक पर विभिन्न दुकानों में जांच की गई। जॉच टीम में प्रवर्तन पदाधिकारी कलुआही वसुंधरा प्रियदर्शनी,चंदन कुमार गुप्ता,गौरव लाल,प्रेम कुमार साह,सन्नी कुमार, सेंटर कोऑर्डिनेटर,चाइल्ड लाइन,कलुआही थाना प्रभारी, मृत्युंजय कुमार स.अ.नि. निर्मल कुमार सिंह कलुआही पुलिस बल सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्य शामिल थे।

हिंसक झड़प में एक की मौत, सात जख्मी

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गाँव में रविवार को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प मे लक्ष्मी दास की मौत मौत हो गई एवं सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना का कारण आपसी विवाद एवं पुरानी दुश्मनी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह 10:30 बजे कालिकापुर वार्ड नं-1 ठाकुर टोला मे जातीय विवाद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गया, जिसमें लक्ष्मी दास के शरीर पर छुड़ा से कई वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से सात व्यक्ति जख्मी हो गया।

जख्मी में मृतक पक्ष के देवेंद्र दास एवं शिव कुमार दास तथा दूसरे पक्ष से मदन दास, रमेश दास, राम ध्यान दास, सज्जन दास एवं पवन दास शामिल है। सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया गया, जिसमें मृतक लक्ष्मीदास भी था। लक्ष्मी दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र दास को डीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दल बल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचा, इसमें चार जख्मी को एंबुलेंस से एवं दो जख्मी को अपने पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया। थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

भाजपा की सांगठनिक बैठक सांसद की अध्यक्षता मे हुई सम्पन्न

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल मधुबनी की बैठक एक निजी होटल के सभागार में नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष शंकर झा ने नगर के शक्ति केंद्र प्रभारी और नगर टीम का बैठक में भाग लिया। बैठक में संगठन के आगे काम कार्य पर चर्चा हुआ, जिसमें सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने शक्ति केंद्र प्रभारी को किस तरह से आगे पन्ना प्रमुख बनाना है, इस पर प्रकाश डालते हुए बताया।

इस बैठक में जिला महामंत्री देवेंद्र यादव, जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, ब्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु कुमार राउत, महिला मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण झा, नगर के प्रभारी राधा, पूर्व कोषाध्यक्ष श्रवण पूर्वे एवं नगर के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी प्रभारी और नगर की टीम उपस्थित थे।

बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल जयनगर का 6वाँ सम्मेलन हुआ सम्पन्न

मधुबनी : बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल जयनगर का 6वाँ सम्मेलन कॉमरेड इसराइल नगर (उ.म.वि.,बेला) में बि.प्रा.खे.म.यू. जिला सचिव कॉमरेड रामनारायण यादव द्वारा झंडोत्तोलन एवं शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित से प्रारंभ हुआ। सम्मेलन का संचालन विधिवत करने के लिए अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया, जिसमें ब्रह्मदेब मुखिया एवं उमेश मंडल के अध्यक्षता संयुक्त रूप से किया गया।

सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए पिछले सम्मेलन से लेकर आज तक एवं सीमा पर तैनात शहीद जवानों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। वहीँ, सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव कॉमरेड राम नारायण यादव ने किया तथा प्रतिनिधि सत्र को सम्बोधित किया।

आयोजित सम्मेलन को किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, डी.वाई.एफ.आई. के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, किसान सभा के अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव, एस.एफ.आई. के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य सह माकपा सचिव जयनगर कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह, बि.प्रा. खेतिहर मजदूर यूनियन जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद हारून, किसान सभा जिला कमिटी सदस्य श्याम प्रसाद गुप्ता, सुकेन्द्र प्रसाद ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने संगठन को बेहतर बनाने के लिए बहस में भाग लिया।

सम्मेलन में सर्वसहमति से 21 सदस्य अंचल कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमें उमाशंकर प्रसाद अध्यक्ष, चलितर पासवान उपाध्यक्ष, ब्रह्मदेब यादव सचिव, उमेश मंडल संयुक्त सचिव, श्याम सुंदर पासवान कोषाध्यक्ष, शंकर यादव, दिनेश पासवान, लक्षण मुखिया, विजय मंडल, राम प्रसाद हरिजन, उर्मिला देवी, पंची खातून का चुनाव किया गया।

इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर कराया गया गरीबों को भोजन

मधुबनी : भारतरत्न, देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर कल देर संध्या पर जयनगर रेल्वे स्टेशन चौक के समीप पुराना जयनगर नगर पंचायत कार्यालय मे माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब लोगों के बीच जयनगर प्रखंड कांग्रेस कोर्डिनेटर सुरेन्द्र महतो के नेतृत्व मे लंगर लगाकर भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजीत किया गया। प्रखंड कांग्रेस टीम कोर्डिनेटर व प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने संयुक्त रूप से भारत की अखंडता, गरीबी उन्मूलन व राष्ट्रीयकरण की मसीहा इंदिरा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम मे राजेंद्र झा महेन्द्र, रामचंदर साह, मो. चाँद, मो. नेहाल अख्तर, रविन्द्र पोद्दार, नित्यानंद झा एवं अन्य दर्जनों कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जो पिछले 858दिनों से लगातार लंगर लगा कर शाम को 7बजे भोजन गरीब, विकलांग, निःसहाय लोगों को कराती है, उसके माध्यम से सुरेन्द्र महतो एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं ने लंगर लगा कर भोजन खिलाया।

तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता, अखंडता को अक्षु्ण रखने वाली लौह महिला के नाम से विश्व विख्यात इंदिरा गांधी ने अपने खून का एक-एक कतरा देश के लिए बलिदान कर दी। वे भारत में गरीबी हटाओ का नारा बुलंद करने वाली, गरीब, मध्यवर्गीय परिवार की सच्ची हितैषी थीं। देश के निजी बैंको, कोलियरी को राष्ट्रीयकरण कर देश की संपति बनाने वाली थीं। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो टुकड़े कर बांग्लादेश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बता दें की इंदिरा गांधी आजाद भारत के इतिहास की इकलौती महिला हैं, जो प्रधानमंत्री बनीं। उनके बाद से आज तक कभी भी किसी महिला को इस पद पर आने का मौका नहीं मिला है। श्रीमती गाँधी आयरन लेडी दूरदर्शी थी। वह भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली पहली नेता थे, जिन्होंने अंततः पोखरण में ‘स्माइलिंग बुद्धा’ नामक सफल परमाणु परीक्षण किया।

हरिजन केस के फरार वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाई कुर्की जब्ती इश्तेहार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने हरिजन केस के फरार वारंटी के घर कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकायी है। दरअसल प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के विशौल गांव निवासी संजय पासवान विगत 11मार्च की रात 10 बजे लघुशंका करने घर से बाहर निकले थे, इसी क्रम में करीब आठ की संख्या में खड़े ग्रामीण ने केस नहीं उठाने को लेकर इनके साथ गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर दी, साथ ही जाति सूचक गालियां देते हुए केस नहीं उठाने पर जान मारने का धमकी देकर सभी चले गए।

इस मामले को लेकर उन्होंने ग्रामीण रामनाथ महतो, महेश महतो समेत आठ लोगों के विरुद्ध एससी एसटी केस दर्ज करायी। इधर प्राथमिकी के बाद से उपरोक्त दोनों आरोपित फरार चल रहे है, जिसको लेकर न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त दोनों वारंटी के घर कांड की अनुसंधान कर्ता एएसआई ध्यानी पासवान व उनके साथ पु.अ.नि. युगेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकायी है।

वहीं कांड के एक अन्य अभियुक्त राम पदारथ राउत को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य पांच नामजद व्यक्ति की अनुसंधान जारी है। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित समय तक यदि कानून के हवाले नहीं करता है, तो फरार उक्त दोंनो वारंटी की घर का कुर्की जब्ती कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट मामले की फरार आरोपित गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना की पुलिस ने पूर्व के मारपीट मामले की फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान खिरहर गांव निवासी किशन कुमार साह के रूप में किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व गिरफ्तार युवक ने फरसा से एक वृद्ध को जख्मी कर दिया था, जिसको लेकर 64 वर्षीय वृद्ध शंकर साह ने खिरहर थाना में कांड संख्या 123/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराए हुए है। इधर केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। इस बबात प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ओझा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को किया जा रहा जागरूक

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने और संतुलित मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल कर पैदावार बढ़ाने को लेकर किसान चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में बीते शनिवार को प्रखंड के करुणा, पिपरौन व सोठगांव इन तीन पंचायतों में प्रखंड कृषि विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को जागरूक किया गया, जहां नुक्कड़ नाटक टीम की कलाकारों द्वारा लोकगीत व नाटक के माध्यम से खरीफ की खेती के लिए रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, पुआल नहीं जलाने, समय-समय पर सिंचाई करने, मिट्टी जांच कराते रहने तथा पौधारोपण करने एवं पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई।

इसके अलावा समय से फसल की बोआई, फफुंदनाशी व कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह ने बताया कि पहले वैज्ञानिक स्तर से किसानों को जानकारी दी जाती थी, लेकिन अब नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक इसलिए कराया जा रहा है कि नुक्कड़ नाटक में किसानों की अधिक भागीदारी होती है और किसान बेहतर ढंग से समझ पाते है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन तीन पंचायतों में अलग-अलग समय पर किसान चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा किसानों को समझाया जा रहा है। इस मौके पर कृषि कोडिनेटर रौशन कुमार, कोडिनेटर विजय कुमार, रजनीश झा, अजीत सिंह, राहुल कुमार, विजय कुमार झा, एटीएम अंकुर मिश्रा, कार्यपालक सहायक अशोक कुमार व सहायक देवचन्द्र मंडल सहित अन्य कृषि कर्मी व किसान मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट