पटना : छात्रसंघ चुनाव के दौरान पटना कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग की खबर है। आम लोग भी इधर—उधर भागने लगे जिससे वहां अफरा—तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पटना विवि छात्रसंघ का मतदान खत्म होने तक 54.53% वोटिंग हुई है।
वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज में जहां राजद-जाप समर्थकों के बीच मारपीट हो गई, वहीं पटना कॉलेज में 5 से 6 राउंड गोलीबारी की सूचना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फायरिंग पटना कॉलेज के एंट्रेंस और जियोग्राफी डिपार्टमेंट के पास चली है। इसके बाद भगदड़ मच गई। गोली चलाने का आरोप पटेल छात्रावास के छात्रों पर लगा है।
बताया गया कि दोपहर बाद अचानक से गोलियां चलने से माहौल भयाक्रांत हो गया। गोली चलाने वाली जगह के आसपास ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात थे। छात्रसंघ के लिए वोट डालने का समय भी दोपहर 2 बजे तक था जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र वहां से निकल गए। अब सभी की निगाहें पटना आर्ट कॉलेज में शाम मे होने वाली काउंटिंग पर है जिसके बाद परिणाम घोषित होंगे।