Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट रोहतास

डेहरी से RJD विधायक फतेह बहादुर के होटल पर IT छापा

पटना/सासाराम : रोहतास के डेहरी ऑन सोन विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेह बहादुर के होटल पर बीती देर शाम इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। छापेमारी टीम ने विधायक के होटल पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के सिलसिले में की। बताया गया कि दिन ढले अचानक कई गाड़ियों और सादे लिबास में 10 से अधिक इनकम टैक्स अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने अचानक होटल पर दबिश दी। इसे देख होटल के कर्मचारी सकते में आ गए। आसपास के इलाके के लोग भी वहां कौतुहलवश जुट गए। शीघ्र ही पूरे शहर में आयकर छापे की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई।

जानकारी के अनुसार करीब 4 घंटे तक इनकम टैक्स की टीम ने होटल में जांच की और कागजात खंगाले। इसके बाद होटल के विभिन्न कमरों की भी जांच की गई। जिन दरवाजों की चाबियां नहीं थी, उन दरवाजों के ताले भी तोड़े गए। फिलहाल अधिकारी और आयकर विभाग इस छापेमारी में बारे के आधिकारिक तौर पर कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं।
कहा गया कि छापेमारी की कार्रवाई के समय राजद विधायक शहर में मौजूद नहीं थे। फतेह बहादुर सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में डेहरी ऑन सोन से राजद टिकट पर चुनाव जीते थे। तब उन्होंने भाजपा के सत्यनारायण सिंह को हराया था।

          रवीश कुमार

(जनसंचार विभाग, पटना विवि)