पटना : राजधानी पटना की नई एसएसपी गरिमा मलिक ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। बिहार कैडर की 2006 बैच की आईपीएस गरिमा मलिक पटना की 55वीं एसएसपी बनीं। वह पटना की दूसरी महिला एसएसपी भी हैं। इससे पहले आर मलार विजि पटना की 43वीं एसएसपी व पटना की पहली एसएसपी बनी थी। वर्ष 2015 में गरिमा पटना की ग्रामीण एसपी भी रह चुकी हैं। यहीं से उनका तबादला गया एसएसपी के रूप में हुआ था। पटना एसएसपी बनने से पहले गरिमा गया व दरभंगा की एसएसपी रह चुकी हैं। ग्रामीण एसपी रहते उन्होंने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था। गरिमा मलिक ने जिस तरह से गया औऱ दरभंगा में अपने पद की गरिमा दिखाई तथा वीरता, कर्मठता एवं वाणी में ओजस्विता बनाये रखते हुए हमारी संस्कृति की समरसता का सम्मान कर कर्तव्यों का निर्वहन किया, वो अपने आपमें एक मिसाल है। उनकी पदस्पापना पटना वासियों के लिए नए साल के एक नए तोहफे के समान है।