Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

सहारा प्रमुख सुब्रत के खिलाफ प्राथमिकी, करोड़ों फंसने पर भड़के जमाकर्ता

पटना : सहारा इंडिया समूह के पास बिहार के जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं। सहारा में जमा करोड़ों कि राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज फुलवारी शरीफ के करीब ढाई सौ अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने स्थानीय थाने में समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। इसमें जमाकर्ताओं ने अपनी राशि का भुगतान करने की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि लगभग ढाई सौ के आस पास लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया है कि सहारा में इन लोगों ने पैसा इन्वेस्ट किया था। उनकी मैच्योरिटी पूरी हो गयी है। लेकिन उनको अपनी जमा रकम मैच्योर होने के बाद भी कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही। बताया गया कि फुलवारी क्षेत्र के ऐसे लगभग 1500 लोगों का सहारा भुगतान नहीं कर पाई है। अब इन लोगों ने फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है।