गरीबों के बास-आबास, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के सवाल पर आंदोलन तेज किया जाएगा : माले
मधुबनी : भाकपा-माले कार्यकर्ताओं व समर्थकों की बैठक बेनीपट्टी प्रखंड के एकतारा मध्य बिद्धालय के प्रांगण में केवल पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा के फासीवाद एवं सामंती भूमाफिया के अत्याचार के खिलाफ गांव-गांव में पार्टी गरीब मजदूर, किसान व नौजवानों को संगठित करने का अभियान चलाया है। जबसे देश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई हैं,संबिधान व लोकतंत्र पर हमला चला रही है।
मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। जनता को हिंदू मुस्लिम के आधार पर बिभाजित कर घृणा की राजनीति कर रही है। इसके के खिलाफ में बड़े पैमाने पर आंदोलन की जरूरत है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि गरीबों के बास आबास शिक्षा स्वास्थ्य एवं किसानों के लिए कृषि बिकास को एजेंडा बनाकर कर हर गांव में पार्टी को ब्यापक आधार पर खड़ा करना है। इसके लिए आज का बैठक एक नई शुरुआत है।
इस बैठक में आलोक भारती,शोली दास, राजेश यादव उर्फ गब्बर यादव, बिनोद यादव, दिनेश घटवार,जलेशर राम,बिस्सी घटवार, महेंद्र ठाकुर, मनीष घटवार, महेंद्र पासवान,सत्तो घटवार,सकुनी देवी,मकुंती देवी सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया एवं सैकड़ों लोगों को गोलबंद करने की योजना बनाया, साथ ही आगामी 6 नवंबर को एक बड़ी बैठक आयोजित करने का फैसला लिया।
पूर्व शिक्षक के घर लाखों की चोरी, मामला दर्ज
मधुबनी : जिले के लदनियां थाना के पथराही गांव में शुक्रवार की रात अवकाश प्राप्त शिक्षक अजित कुमार सिंह के घर लाखों की चोरी हुई। लदनियां थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी पूर्व शिक्षक अजित कुमार सिंह को घटना की जानकारी सुबह में मिली।
जब वे अन्य दिनों की तरह सुबह में उठकर कमरा से बाहर निकले, तो देखा कि दो कमरे का ताला टूटा। अंदर जाने पर देखा कि पांच आलमीरा टूटा हुआ है। गृहस्वामी के मुताबिक दो लाख नकद एवं करीब दो लाख रुपये के आभूषण चोरी हुई है। गांव में लगातार चोरी की घटना से लोगों में असंतोष है।इधर पुलिस घटना की उद्भेदन में सहयोग के लिए स्वान दस्ता लाने में लगे हैं।
एफसीआई जयनगर के जनविरोधी नीतियों के कारण घन्टों तक रहता ट्रकों की दर्जनों कतार, रहता है घण्टो तक आवगमान बाधित
मधुबनी : जयनगर, भारतीय खाद निगम जयनगर में रेलवे माल गोदाम जयनगर से खाद्यान्न (गेहूँ-चावल) लाने एवं लेजाने में ट्रकों का प्रयोग किया जाता है और आनाज गेहूँ-चावल जिला के विभिन्न प्रखंडों के बिहार गोदामों में ट्रकों से भेजा जाता है। यदि रेलवे, एफसीआई, नगर पंचायत व अनुमंडल प्रशासन पहल करे, तो पूर्व के तरह पटना गद्दी चौक यु-टर्न सड़क से पुराना कस्टम ऑफिस के बगल से एफसीआई आदम में ट्रक आने जाने की व्यवस्था किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि एफसीआई से खाद्यान्न लाने व लेजाने के क्रम में दर्जो संख्याओं ट्रकों की कतार लगा हुआ रहता है, जिसके कारण रेलवे स्टेशन चौक पटना गद्दी चौक से एफसीआई गोदाम व पोस्ट ऑफिस तक घण्टों तक प्रति दिन कतारबद्ध जाम रहता है, जिस के कारण उक्त चौक के दोनों किनारे की दुकानदारों का दुकानदारी बाधित हो जाता है साथ-साथ घण्टो तक यातायात बाधित हो जाता है। वहीँ, दुर्घटनाएं की संभावनाएं भी बना हुआ है।
एफसीआई प्रबन्धक के लापरवाही के कारण उक्त प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रहा है। यदि एफसीआई में कार्यरत गार्ड के सहयोग से कुछ संख्या में गोदाम प्रवेश निषेध ट्रकों को की जाय, तो घण्टों जाम व अफरातफरी की समस्याएं से निदान दिलाई जा सकती है। हमारी पार्टी भाकपा-माले जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करती हैं कि उक्त रास्ते के दुकानदारों तथा आम जनता की समस्याएं को देखते हुए जनहित में ट्रकों से हो रहे जाम की समस्याएं को देखते हुए अविलंब समाधान किया जाय।
मनरेगा की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश, अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन करने का दिया निर्देश
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं जैसे तालाबों का जीर्णोद्वार, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण, आहर पईन, चेक डैम, सोखता आदि के निर्माण सहित सहित मानव दिवस के सृजन व लंबित भुगतान आदि से संबंधित सभी मामलों की बारी-बारी समीक्षा की गई।
उन्होंने अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बुधवार को होने वाले जांच के दौरान सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों सहित वे स्वयं मनरेगा योजना की जारी क्रियाकलापों की जांच करेंगे। इस क्रम में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने पंचायत रोजगार सेवकों व कनीय अभियंताओं द्वारा कार्य में बरती जा रही शिथिलता को दृष्टिगत रखते हुए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्य सम्पादन में फिसड्डी रहने वाले प्रखंडों को कार्य सम्पादन में गति लाने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, निदेशक, डीआरडीए, राजेश्वर प्रसाद सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एवं सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर डीएम एवम एसपी के साथ छठ घाटों पर सादे लिबास में पुलिस बल की भी होगी तैनाती
मधुबनी : शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एवम सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवम पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के महत्वपूर्ण 434 स्थानो पर 868 दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त गश्तीदल एवम क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। सभी 21 प्रखंडो के लिए वरीय पदाधिकारियो को प्रखंडो का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। विधिव्यवस्था के आलोक में पूरे जिले को पाँच भागों में बांटकर अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदधिकारो को उसकी जबाबदेही दी गई है।
समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गईं है, जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 222576 है। छठ पर्व के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रण करने तथा छठ व्रतियों के आने-जाने में सुविधा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो एवं घाटों पर स्थाई रूप से विशेष व्यवस्था लागू किया गया है। छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 30 एवं 31अक्टूबर को सम्पूर्ण जिले में नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सभी छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी।
डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों ने आज अपने संबधित प्रखंडो के छठ घाट का अवलोकन भी किया एवम प्रशानिक तैयारियो का जायजा भी लिया। वहीँ, जिला प्रशासन ने अपील करते हुये कहा की सजग रहे,सावधान रहें साथ ही सभी प्रकार के अफवाहों से दूर रहें। छठ घाटों पर बने बैरिकेटिंग को भूल कर भी पार नही करे साथ ही खतरनाक घाटों पर या गहरे पानी मे कदापि नही जाए।अपने बच्चों एवं बुजुर्गों का ख्याल अवश्य रखें।
छठ पूजा की तैयारी शुरू, छठ घाट की साफ सफाई में जुटे युवा
मधुबनी : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी भी शुरू हो गई है। कई जगहों पर लोगों द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है। वहीँ, मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के जिरौल में सोनैया पोखर पर छठ घाट पर बड़े ही धूमधाम से छठ महापर्व की जाती है, और साथ मे पूरे ग्रामीण एवं कमिटी के सदस्य के सहयोग से मैथली संस्कृतिक प्रोग्राम भी रहता है।
घाट पर स्थानीय लोगों के साथ शनिवार को प्रगतिशील छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कृपाल यादव के नेतृत्व में समिति में शामिल दर्जनों युवाओं द्वारा श्रमदान कर छठ घाट की साफ सफाई की गई। इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से संजय यादव, अनिल कुमार यादव, शिवशदन शर्मा, चंदे साह, दया साह, राजकिशोर साह, अशवनी कुमार, हीरा यादव, अर्जुन शर्मा, शम्भू यादव, राम प्रवेश यादव आदि शामिल रहे।
कलुआही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम मशीन का उद्घाटन, अब लोगों को नही होगा कैश का दिक्कत
मधुबनी : जिले के कलुआही बाजार के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक नया एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया है, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय से वरीय प्रबंधक अमित झा और शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया की कलुआही में दूरदराज समेत दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में लोग मार्केट करने आते है, जिनको कैश के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। लेकिन यह एटीएम मशीन लगने से अब उन सभी लोगों को सहूलियत मिलेगी।
वही शाखा प्रबंधक ने बताया की ग्राहकों के सुविधा के लिए बैंक हमेशा तत्पर है। इस मौके पर गणेश कुमार सिंह, अविनाश झा, राकेश कुमार समेत कई ग्राहकों ने एटीएम से पैसा का निकासी किया।
नदी के गोद में पूजा पंडाल निर्माण का शुभारंभ जिप सदस्य ने किया
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के चतरा गौबरौरा पंचायत के चतरा गांव के वार्ड 1 स्थित चार दिवशीय लोक आस्था के महापर्व छठ कमला नदी के गोद मे भव्य पूजा पंडाल की निर्माण कर बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस दौरान जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने फीता काटकर सुभारम्भ किया।युवा छठ पूजा समिति चतरा के युवाओं के द्वारा कमला नदी के गोद में बांस बल्ला के सहारे भव्य पूजा पंडाल के निर्माण के साथ भगवान भास्कर शिव पार्वती गणेश सहित अन्य देवी देवताओं की स्थापित प्रतिमा मनोरम छठा बिखेर रही है।
वही छठ व्रतियों के लिए रात्रि में छठ घाट पर विश्राम के लिए पंडाल के साथ सांस्कृतिक का आयोजन किया जा रहा है। वही अध्यक्ष श्रवण पासवान, मनीष पासवान, प्रमोद पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बर्ष 2021 से कमला नदी में पूजा पंडाल की निर्माण कर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।संध्या अर्ध से लेकर उषा अर्ध तक समिति के सदस्यों के द्वारा छठ व्रतियों के सेवा में मौजूद रहते है।
इस मौके पर जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मनीष कुमार, आरओ बिकेश कुमार, मुखिया अर्जुन सिंह, बेचन यादव पंसस पप्पू कुमार यादव, निरंजन पासवान, प्रदीप पासवान, गणेश पासवान, अजय पासवान, राहुल पासवान, मुन्ना पासवान, लालटुन पासवान अनिकेत पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
लाल साह बने भवानीपुर भाजपाध्यक्ष
मधुबनी : ज़िलान्तर्गत पंडौल मण्डल के भवानीपुर पंचायत में धर्मेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मधुबनी ज़िला भाजपाध्यक्ष शंकर झा एवं जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह भी पहुँचे। इस बैठक में भवानीपुर पंचायत के लिए नए पंचायत अध्यक्ष के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से श्री लाल साह को भवानीपुर पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। उन्हें पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन करने को भी कहा गया, जिससे कि पंचायत में दल का काम सुचारू रूप से चल सके। अब नए अध्यक्ष स्वेच्छा से एक समिति का गठन करेंगे।
श्री लाल साह ने कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।इस बैठक में पवन कुमार साहु, रामनरेश राय, मोहन मण्डल, रामचन्द्र पासवान, विनोद कुमार ठाकुर, भदई सदाय, महेंद्र सदाय, भोला दास, संजीव ठाकुर, गिरिजाकान्त मिश्र, पवन कुमार झा, दिलीप मंडल, नवीन कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार ठाकुर, रामबालक कुमार, रामजी पासवान सहित कई नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट