ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी पलटी, गया-कोडरमा रूट पर अवाजाही ठप
पटना : बिहार में आज बुधवार की सुबह गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गुरपा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे उसके कुल 50 डिब्बे पलट कर एक—दूसरे पर चढ़ गए। डिब्बों के पलटने की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। हादसे के कारण गया—हावड़ा सेक्शन वाले इस अहम रूट पर कई ट्रेनें फंस गईं और परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार डिब्बे इस तरह पलटे हैं कि इस रूट को क्लियर करने में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है और तभी ट्रेनें भी चल पायेंगी। कई ट्रेनों को जहां—तहां के स्टेशनों पर रोका गया है। बाद में कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने की घोषणा की गई है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट तो कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया है।
जिन ट्रेनों का रूट बदला वो ये हैं…
हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा, पटना डीडीयू के रास्ते
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा, पटना-डीडीयू होकर
पटना-रांची एक्सप्रेस गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते
कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा, पटना-डीडीयू होकर
बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस गया-किऊल-झाझा के रास्ते
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस गया-किऊल-झाझा के रास्ते
नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस गया-किऊल-झाझा के रास्ते
आनंद विहार- हल्दिया एक्स.डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते
नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना
जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस गया-किऊल-झाझा के रास्ते
हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्स. चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-झाझा-दिनकर ग्राम होते हुए
पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स. गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची
पुरी-नई दिल्ली एक्स.राजाबेरा-भंडारीडीह-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन होकर