Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

स्पेलिंग ‘बी’ प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम, साक्षी द्वितीय व सृष्टि तृतीय स्थान पर

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की स्वाति एलिस ने बुधवार को कम्यूनिकेटिव इंग्लिश और मीडिया अध्ययन विभाग (सीईएमएस) द्वारा आयोजित स्पेलिंग ‘बी’ प्रतियोगिता जीती। इसी विभाग की साक्षी फर्स्ट रनरअप रही और सृष्टि कमल सेकेंड रनरअप रहीं। प्रतियोगिता में दो चरण शामिल थे- एक लिखित प्रारंभिक दौर और मंच पर फाइनल। प्रतियोगिता के लिए 172 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और प्रारंभिक दौर के लिए बैठे थे। शीर्ष 8 छात्रों ने ऑन-स्टेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

फ़ाइनल में चार थीम-आधारित राउंड शामिल थे, वे थे- हेडलाइन हंटिंग, पार्ल्स वूस फ़्रैंकैस?, अराउंड द वर्ल्ड इन 15 मिनट्स एंड टाइम फॉर सम माउथफुल। पहले और दूसरे और तीसरे स्थान के लिए फाइनल राउंड में दो टाई रहे। अंतिम परिणाम टाई ब्रेकर प्रश्नों के आधार पर तय किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन सीईएमएस विभाग के फैकल्टी अमिताभ रंजन और सुश्री रूना ने किया। सीईएमएस विभाग के प्रमुख डॉ. तौसीफ हसन ने विजेताओं की घोषणा की और पुरस्कार वितरित किए। स्कोर की जिम्मेदारी सीईएमएस विभाग की नंदिका और खुशी राज पर थी।