Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending जहानाबाद बिहार अपडेट राजपाट

दाखिल खारिज के लिए 1 लाख लेते रंगेहाथ दबोचे गए सीओ साहब

पटना : आज गुरुवार की सुबह निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने जहानाबाद में काको अंचल के सीओ को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। अंचलाधिकारी दिनेश शर्मा एक युवक से भूमि की दाखिल खारिज के लिए एक लाख रुपए बतौर रिश्वत ले रहे थे। गिरफ्तार सीओ को विजिलेंस की टीम अपने साथ पटना ले गई।

निगरानी टीम ने की जहानाबाद में कार्रवाई

निगरानी डीएसपी ने बताया कि काको अंचल के ओएना गांव निवासी राहुल कुमार नामक व्यक्ति ने दाखिल खारिज कराने के लिए एक आवेदन 29 सितंबर को सीओ के पास आवेदन किया था। लेकिन अंचल अधिकारी ने दाखिल खारिज करने के एवज में उस व्यक्ति से एक लाख की डिमांड रखी। दाखिल खारिज के लिए उसे बार—बार दौड़ाया जा रहा था। अंत में राहुल कुमार ने निगरानी विभाग से सीओ की शिकायत की जिसपर जाल बिछाया गया और अंचलाधिकारी को दबोचा गया।

6 माह बाद रिटायर होने वाले थे काको सीओ

आज सुबह जब युवक पैसा देने जहानाबाद शहर के गांधीनगर में सीओ के आवास पहुंचा तो पीछे से पहुंची निगरानी की टीम ने पैसे लेते सीओ को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि अंचालाधिकारी की नौकरी से सेवानिवृति होने में केवल छह महीने बचे थे और वे रिश्वत लेते पकड़ लिए गए।