पूर्णिया SP समेत कई थानेदारों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
पटना : स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर समेत जिले के कई पुलिस अफसरों के आवास और थानों पर एक साथा छपेमारी की है। भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद निगरानी जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की। पूर्णिया एसपी के सरकारी आवास, दफ्तर और कई अन्य पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्षों के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम की कार्रवाई मंगलवार दोपहर बात तक जारी है।
कई थानाध्यक्षों के आवास और थाने पर रेड
जानकारी के अनुसार एसपी समेत इन सभी पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति रखने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद छापेमारी की जा रही। निकरानी की कई टीमों करीब 30 विजिलेंस अफसर छापेमारी में लीड कर रहे हैं। पूर्णिया एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया।
बताया गया कि एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह, करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाना पर एक साथ छापेमारी चल रही है। पूर्णिया पुलिस लाइन में भी रेड डाली जा रही है।