Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

24 धंधेबाज और 102 शराबी गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त

नवादा : उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 126 लोगों की गिरफ्तारी हुई तथा भारी मात्रा में शराब की जब्ती की गई। अधीक्षक मद्य निषेध, अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ,नवादा द्वारा जिले के विभिन्न जगहों अवनईया पहाड़, रोह, बरनामा, वारसलीगंज, चंडीपुर, मंजौर, मुसन बिगहा, गोनावा, कदीरगंज, मिर्जापुर गोसाई बीघा, पकरीबरावां, रजौली के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब साथ कुल 126 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें 24 बिक्रेता एवं शराब बनाने वाले एवं 102 शराबी शामिल हैं। इस क्रम में चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाले यात्रियों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में 47 शराबी को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराया जायेगा। किसी को कानून के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

तकनीकी कारणों से उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर, 15 मिनट तक करते रहे सीएम

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव में गंगाजल उद्वह परियोजना का जायजा लेने सीएम नीतीश पहुंचे। उन्होंने साफ आदेश दिया कि काम को जल्द पूरा किया जाए। हाथीदह से सबसे पहले गंगा नदी का पानी डिटेंशन टैंक नवादा जिला के मोतनाजे में बनाया गया है।

बता दें कि बिहार के गया और नालंदा जिले के जल संकट के समाधान के लिए ‘गंगा उद्वह परियोजना’ के तहत 190 किमी पाइपलाइन के जरिए गंगा नदी का पानी मोकामा के हथिदह से नवादा तक पहुंचाने का 24 मई को ट्रायल हुआ था। इस योजना के तहत गंगा का जल गया तकपहुंचा दिया गया। जिसका उद्घाटन शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश ने किया।

जिले के नारदीगंज प्रखंड मोतनाजे गांव में गंगाजल उद्वह परियोजना का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी नालंदा होते हुए नवादा के मोतनाजे पहुंचा। अब सीधा नवादा से होते हुए गया में गंगाजल का शुभारंभ कर दिया गया है। नवादा पहुंचने पर नवादा जिला अधिकारी उदिता सिंह, पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद आदि तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम नीतीश कुमार जैसे ही हेलीकॉप्टर में बैठे और हेलीकॉप्टर को उड़ान भरना था। वैसे ही टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। 15 मिनट के बाद सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उड़ान भरा। 15 मिनट बिहार के सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर में बैठे रहे। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया था। जिसके कारण सीएम नीतीश को थोड़ा देर इंतजार करना पड़ा। फ्यूल खत्म होने की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की गया है।

छत का छज्जा गिरने से तीन बुरी तरह जख्मी, पावापुरी रेफर

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पांडेय मार्केट में छत का छज्जा गिरने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को आनन फानन में लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जिन्हें चिंताजनक स्थिति में पावापुरी विम्स रेफर किया गया है।

घायलों में डोला गांव के संजय कुमार झा के पुत्र संदीप कुमार, चमनबग के नौशाद आलम के पुत्र मो अन्नान एवं अबुल हसन के पुत्र मो मुर्तजा बुरी तरह छज्जा के मलवे में दब गए । काफी आवाज के साथ छज्जा दुकान के सामने उस वक्त गिरा जब तीनो घायल छत के नीचे एक निजी क्लीनिक में बैठे थे। बताया जाता है कि पूर्व में भी उक्त मार्केट में छज्जा गिरने की घटना घट चुकी है और पहले भी कई लोग घायल हो चूके हैं।

बता दें मुख्यालय में कई ऐसे स्थान हैं, जहां व्यस्त स्थानों पर छज्जा क्षतिग्रस्त है, फिर भी इस क्षेत्र में किसी प्रकार की पहल न तो अधिकारी कर रहे हैं और ना ही मकान के स्वामी, जिसके कारण आगे भी ऐसे मामले घटित होने की संभावना बनी हुई है। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोहराम मच गया। समाचार प्रेषण तक तीनों घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने मासूम को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

नवादा : तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने 5 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोसांयबिगहा की है। मृतक मां के साथ मार्केटिंग करने जा रहा था, संतोष चौधरी का 5 वर्षीय पुत्र सनी चौधरी को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया था। उसी दौरान इलाज के क्रम में बालक की मौत हो गई। मृतक के पिता संतोष चौधरी ने बताया कि अपनी मां पूर्णा देवी के साथ बाजार साथ में जा रहा था। ई रिक्शा के द्वारा जोरदार टक्कर मारी गयी, जिसके कारण बालक की मौत हुई है।

परिजन ने बताया कि घर के सबसे छोटा पुत्र सनी कुमार का दो महीना पहले ही रजरप्पा धाम में मुंडन कराया गया था। सभी परिवार धूमधाम से मुंडन में शामिल हुए थे। बच्चे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। अकबरपुर थानाध्यक्ष ने सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

आहर में डूबकर बृद्ध की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव आहर में डूबने से बृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही 60 वर्षीय फगुनी चौधरी के रूप में की गयी है. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी की मौत पूर्व में होने के बाद वह शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गया था। पिछले चार दिनों से घर से गायब था। परिवार वाले सगे संबंधियों के यहां खोजबीन कर थक हार कर घर बैठ गये थे।

समझा जाता है कि शौच के बाद प्रक्षालन के क्रम में पैर फिसलने के कारण वह आहर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। चार दिन बाद सुबह आहर में पानी के उपर तैरते शव को देख पुलिस को पुलिस को सूचना दी। शव को बाहर निकाले जाने के बाद मृतक की पहचान फगुनी चौधरी के रूप में की गयी।

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जगह-जग निकला विशाल जुलूस

नवादा : पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में नगर समेत पूरे जिले में शान-ए-जुलूस निकाला गया। इस दौरान सामाजिक सौहार्द की झलक देखने को मिली। हिंदू- मुस्लिम एकता और भाईचारा का संदेश लेकर हजरत मुहम्मद साहब के शान में जगह-जगह जुलूस निकाला गया। मौके पर कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में तिरंगा लेकर शहर की सड़कों पर निकले और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाल कर मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की और बड़ी ही धूम धाम से जुलूस निकालते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन को मनाया।

बता दें ईद-ए-मिलाद या मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। जिसे पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। मौके पर पार नवादा होटल किंग पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस निकाल शांति- भाईचारा का संदेश दिया। मौके पर मदरसा बाबूल फैजान में मो. फरहान खान के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मौके पर सफल बच्चों के बीच उपहारों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। इसके पूर्व मस्जिदों में अल्लाह की शान में विशेष नमाज अदा की गयी। रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अबु सालेह के नेतृत्व में जुलूसे मुहम्मदिया का आयोजन कर शांति- सौहार्द का पैगाम दिया। जिले के विभिन्न स्थानों से जश्न व जुलूस निकाले जाने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है।

पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी समेत दो जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा मोड़ के समीप अनितयंत्रित पिक अप बोलरो ने बाइक पर सवार चार लोगो को रौंद दिया . घटना में बाइक पर सवार पिता और उनके 3 वर्षीय पुत्र की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पत्नी और एक 4 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी। घटना के बाद आसपास रहे लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पावापुरी रिम्स रेफर कर दिया ।मृतक पिता पुत्र मटुक विगहा के बताए जाते है।

बता दें मृतक अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ बाइक से राजगीर घूमने गए थे वापस अपने घर लौटने के दौरान नारदीगंज पड़पा मोड़ के समीप अनियंत्रित बोलेरो पिकअप ने बाइक पर सवार चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने नारदीगंज सकरा मोड़ को जाम कर दिया है,जिससे आवागवन बाधित हो गया है। पुलिस मौके पर लोगों को समझाने बूझाने का काम कर रही है।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन की सभी प्रखंड इकाई भंग

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बिजय कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सभी प्रखंड स्तर की इकाई को भंग कर दिया गया। इसके बाद जिला इकाई द्वारा प्रखंडों में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए प्रखंड प्रभारी तय किया गया। अब तय किए गए प्रखंड प्रभारी अपने-अपने प्रखंड में स्कूलों में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे, नए-नए स्कूलों को अपने संगठन से जोड़ेंगे और 27 नवंबर को जिला इकाई की होने वाली बैठक में अपना रिपोर्ट पेश करेंगे। तत्पश्चात जिला इकाई निर्णय लेगी कि किस प्रखंड में किस स्कूल संचालक को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया जाए।

तय किए गए प्रखंड प्रभारी का नाम :

श्रीनिवास– जिला उपाध्यक्ष- 1.नरहट 

2. हसुआ :- श्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह- जिला महामंत्री

-1.गोविंदपुर

2.अकबरपुर

श्री मनोज कुमार मिश्र- जिला सचिव-1. नवादा

2 :-.नारदीगंज

श्री रंजीत कुमार -जिला कोषाध्यक्ष 1.रोह

:- 2. वारसलीगंज

श्रीविजय कुमार अभिभावक एवं श्री जगत किरण सिन्हा 

:- 1.कौवाकोल

2.पकरीबरावां

श्रीसर्वेश कुमार-जिलासचिव :-1.काशीचक

श्री रविंद्र कुमार (पप्पू जी) 1.रजौली

श्री शिव शंकर प्रसाद 1.सिरदला

श्री रविंद्र कुमार जी एवं श्री शिव शंकर प्रसाद जी दोनों साथ- साथ मेसकौर प्रखण्ड में काम करेंगे। इसके बाद ई- संबंधन देने में जिला शिक्षा कार्यालय के सहायकों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा किए गए लेनदेन का खुला खेल की सर्वसम्मति से भर्त्सना की गई, जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा इसलिए किया गया की बिना कोई लेन देन का 2018-19 का आया हुआ प्रतिपूर्ति राशि का 28% का भुगतान किया गया है। इसके बाद जिला अध्यक्ष ने उन्हें धन्यवाद दिया और उम्मीद की कि आगे भी जो प्रतिपूर्ति राशि का 72% राशि आया है उसका भुगतान जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अवलंब करेंगे।

जिला महामंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय के सहायकों ने जानबूझकर स्कूलों के बीच विसंगतियांँ बनाते रहते हैं। प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान में कई तरह की विसंगतियांँ हैं, इसे दूर किया जाना चाहिए। जिला सचिव श्री मनोज कुमार मिश्र ने कहा की हम सभी प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं यह एक नेक कार्य है, इसके लिए सरकार समय पर प्रतिपूर्ति राशि नहीं दे पाती है, जो देती है उसे भी खंडित करके देती है यह सरकार की गरीब विरोधी नीति का उदाहरण है।

उपाध्यक्ष श्री निवास ने कहा कि प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को जिस उत्साह से पढ़ाता है उसी उत्साह से प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान भी आवश्यक है इसे स समय भुगतान करना चाहिए विगत 5 वर्षों का प्रतिपूर्ति राशि का बकाया होने से हजारों छोटे-छोटे स्कूल बंद हो गये फिर भी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। जिलाध्यक्ष प्रो0 बिजय कुमार ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि किसी गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल पढ़ाये। अगर सरकार ऐसा चाहती तो विगत 5 वर्षों का बकाया प्रतिपूर्ति राशि एक बार में दे सकती थी।

जानबूझकर प्रतिपूर्ति राशि को खंडित करके देना, कभी मात्र एक वर्ग का तो कभी एक वर्ग का 28% तो कभी उसी वर्ग का 72% उचित नहीं है। इसके लिए पिछले वर्ष 8 अगस्त को जिला जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर आगाह कर चुके हैं इस बार भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी नवादा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को पत्र लिखा जा चुका है। बैठक में शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र कुमार, पंकज कुमार, जगत किरण सिन्हा, विजय कुमार अभिभावक, अभिषेक कुमार ,हर्ष कुमार, राजेश कुमार, रंजीत कुमार आदि सैकड़ों स्कूल संचालक उपस्थित थे।