चंपारण में 8 लोगों को मार डालने वाले आदमखोर बाघ को गोली मारने का आदेश
पटना: पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के जिस आदमखोर बाघ ने पिछले 7 महीनों में 8 लोगों को मौत के घाट उतारा है, उस बाघ को गोली मारने का आदेश दे दिया गया है। इस बाघ ने बीते 7 माह से टाइगर रिजर्व के आसपास के गांवों में आतंक मचा रखा है। अब तक यह कुल 7 लोगों की जिंदगी लील चुका है। बाघ को शूट करने का आदेश नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने दिया है।
वाल्मीकी वाइल्ड लाइफ वार्डन की ओर से पत्र लिखककर बाघ को गोली मारने का आदेश मांगा गया था। आज शुक्रवार की सुबह भी इस आदमखोर बाघ ने रामनगर में शौच पर गए एक शख्स को अपना शिकार बना लिया। इससे एक दिन पहले भी उसने घर में सो रही एक 12 साल की बच्ची को भी मार डाला था।
अब बाघ मिलते ही उसे गोली मार दी जाएगी। रामनगर के एसडीपीओ ने माइक से क्षेत्र में घोषणा कर बाघ को मारने की अनुमति मांगने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डीएम कुंदन कुमार ने एनटीसीए व वन विभाग को पत्र लिखकर बाघ को मारने के लिए पत्र लिखा है। बाघ के हमलों से त्रस्त रामनगर के लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा था। अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।