काबुल में परीक्षा दे रहे छात्रों पर आतंकी हमला, 50 से ज्यादा बच्चों की मौत
नयी दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक हाईस्कूल पर हुए भयानक आतंकी हमले में कम से कम 50 बच्चों की मौत होने की खबर है। हमला पश्चिमी काबुल के दश्ते बरची में स्थित एक उच्च शिक्षा संस्थान पर हुआ। हमले को इस्लामिक स्टेट.खुरासान ने अंजाम दिया। उस समय वहां बच्चे परीक्षा दे रहे थे। सैकड़ों घायलों को अस्पताल लाया गया है और लोगों से रक्दान की अपील की जा रही है। मृतक संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।
उच्च शिक्षा केंद्र बना के हमले का निशाना
एक प्रत्क्षदर्शी ने बताया कि हमले के बाद एंबुलेंस काफी देर बाद पहुंची। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। द खुरासन डायरी ने दावा किया कि यह धमाका तब हुआ जब छात्रों की परीक्षा चल रही थी। दावा किया गया कि सभी मृतक शिया और हजारा समुदाय के सदस्य थे। जिस हाईस्कूल प्लस उच्च शिक्षा केंद्र पर हमला हुआ, वह पुलिस स्टेशन 13 से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
घायलों से भरे अस्पताल, रक्तदान की अपील
शैक्षिक संस्थान के एक सदस्य ने कहा कि लड़के और लड़कियां एक बड़े क्लासरूम में पढ़ रहे थे। उन्हें तालिबान की ओर से अनिवार्य एक पर्दे से अलग.अलग किया गया था। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस ने घायलों को इलाके के कम से कम चार अस्पतालों में पहुंचाया है। मेडिकल सुविधाएं वहां कम पड़ रही हैं। फिलहाल सभी अस्पताल घायलों से भर गए हैं। लेकिन कई मासूम अभी भी इलाज के लिए वैसे ही जहां तहां लिटाकर सड़क पर रखे गए हैं। लोगों से रक्तदान की अपील की जा रही है।