नीतीश उद्योगपतियों को लॉ एंड ऑर्डर समझा रहे थे कि बिहटा में 4 की ठांय-ठांय में मौत!
पटना: जब से बिहार में राजद संग नीतीश कुमार ने पलटमार सरकार बनाई है, क्राइम बेलगाम हो गया है। बालू माफिया के तो दिन ही फिर गए। आज हुआ भी कुछ ऐसा ही। सीएम नीतीश कुमार आज इनवेस्टर्स मीट में जब उद्योगपतियों को सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर पर आश्वस्त कर रहे थे, उसी समय उनकी नाक के नीचे बिहटा में बालू के अवैध कारोबारियों ने वर्चस्व की लड़ाई में 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान वहां लगातार अंधाधुंध फायरिंग हुई जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया।
बिहटा में अवैध खनन की लड़ाई में फायरिंग
जानकारी के अनुसार बालू घाट पर वर्चस्व की जंग में दो गुटों के बीच बिहटा के अमनाबाद कटेसर इलाके में गोलीबारी हुई जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। चार लोगों की मौत होने की सूचना है। फायरिंग सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच होने की बात कही जा रही है। चौंकाने वाली बात यह कि बालू के खनन पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है। साफ है कि राजद से गठबंधन के बाद नीतीश सरकार बालू का अवैध कारोबार रोकने में पूरी तरह से विफल रही है।
बिहार इंवेस्टर्स मीट में कारोबारियों ने जताई चिंता
जब बिहटा में फायरिंग हो रही थी उसी समय पटना में 2022 का राज्य इंवेस्टर्स मीट कार्यक्रम हो रहा था। इसमें सीएम नीतीश ने उद्योगपतियों से कहा कि आप लोग बिहार आते हैं तो जरा जाकर देख लीजिए, किस तरीके से काम हो रहा है। हमारे अधिकारियों ने भी आप तमाम लोगों को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है। लेकिन उद्योगपतियों ने सीएम के सामने ही क्राइम ग्राफ बढ़ने को लेकर चिंता जताई। इसपर सीएम ने भरोसा दिया कि काम हो रहा है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं। इसके बाद सीएम नीतीश ने उद्योगपतिय़ों से कहा कि आप सब आश्वस्त हैं न। बताइए। फिर उन्होंने उद्योगपतियों से हाथ उठवाया और तब जाकर वे शांत हुए।